14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवहर : मतदान का जुनून धूप की तपिश पर पड़ा भारी

शिवहर : शिवहर लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिले के 412 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इसी के साथ 18 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. मतदान को लेकर आधी आबादी के साथ युवाओं में भी उत्साह देखा गया. सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी […]

शिवहर : शिवहर लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को जिले के 412 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान हुआ. इसी के साथ 18 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. मतदान को लेकर आधी आबादी के साथ युवाओं में भी उत्साह देखा गया.
सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी थी. हालांकि, 10 बजे के बाद तेज धूप की तपिश लाइन में खड़े मतदाताओं के शरीर को पसीने से तर कर रहा था. बावजूद इसके मतदान के जुनून धूप की तपिश पर भारी पड़ा. युवाओं ने उत्साहपूर्वक मतदान किया. बुजुर्ग व दिव्यांग भी उत्साह के साथ भाग लिये, किंतु दोपहर में मतदान की गति थोड़ी धीमी हो गयी. मतदान की निगरानी सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जोनल मजिस्ट्रेट व 135 पीसीसीपी के साथ डीएम व एसपी ने संभाल रखी थी. हालांकि, इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के कारण करीब एक दर्जन मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से कुछ देर बाद मतदान शुरू हुआ.
इधर तिरहुत प्रक्षेत्र के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल व आइजी रविंद्र कुमार ने शिवहर के बूथों का जायजा लिया. इधर श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय माधोपुर सुंदर बूथ संख्या 275 पर होमगार्ड जवान गोरख दास की राइफल से निकली गोली से मतदान कर्मी शुभेंद्र किशोर घायल हो गये, जिनकी मौत हो गयी. सीतामढ़ी जिले के दो विधानसभा क्षेत्र रीगा व बेलसंड में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.
रविवार को जिले के रीगा, सुप्पी, बैरगनिया, परसौनी एवं बेलसंड प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई. दोनों विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी की वजह से कुछ मतदान देर से शुरू हुआ. कड़ी धूप में भी बूथों पर महिलाओं व पुरुष मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी.
रीगा के बूथ संख्या 201 पर मतदान करने आये बुर्जुग प्यारे पासवान को मतदान कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने के बाद लोगों ने हंगामा किया. हालांकि इंस्पेक्टर अनिल कुमार शर्मा ने समझा बुझाकर शांत कर दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel