शिवहर : प्रखंड कृषि पदाधिकारी सीताराम ने बताया कि डा.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय पूसा मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 मई तक पूर्वानुमान है कि अधिकतम तापमान 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
इस अविध में औसतन 6 से 15 किलो मीटर प्रति घंटा की रफतार से पुरवा हवा चलने की संभावना है.उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की माने तो आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं.4 मई तक गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की अनुमान है.वर्षा के दौरान तेज हवा या आंधी की संभावना भी बन रही है.
इस अविध में किसान को सावधानी बरतने की सलाह कृषि वैज्ञानिक द्वारा दी गई.एक से दो दिनों के अंदर गेहूं की दौनी कर सुरिक्षत स्थान पर भंडारित कर लें. साथ ही खड़ी फसल में फिलहाल सिचाई स्थागत रखने एवं कीटनाशकों का छिड़काव आसमान साफ रहने पर ही करने की बात कही है.