तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के कस्तुरिया गांव निवासी शिक्षक सुरेश कुमार राय का अपहरण अपराधियों द्वारा कर लिया गया है. हालांकि पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम द्वारा उन्हें रक्सौल से बरामद कर लिए जाने की सूचना है.
अपहृत की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि बेलसंड थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय हसौल में शिक्षक हैं. प्रतिदिन की भांति 18 अप्रैल को विद्यालय से ड्यूटी कर घर बाइक से पहुंचे. घर पर खाना खाने के बाद साइकिल से शिवहर के लिए निकल पड़े.
सिमर चौक पर साइकिल लगाकर शिवहर टेंपो से पहुंचे. शिवहर हीरो होंडा एजेंसी रोड में बड़ी बेटी रविता व दामाद लक्ष्मी राय का घर ढ़लाई हो रहा था, उस स्थल तक पहुंचे. उसके बाद उनका अपहरण हो गया. इस बीच 19 अप्रैल को अपराधियों द्वारा 10 लाख की फिरौती फोन कर मांगी गयी. घटना के बाबत अपहृत के छोटे भाई दिनेश राय के बयान पर प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी. सूचना है कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को रक्सौल के पास से बरामद कर लिया है.