सोनबरसा : स्थानीय थाना के मुख्य गेट के पास शनिवार की दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
Advertisement
नाले में गिरा ट्रक, पांच लोग जख्मी
सोनबरसा : स्थानीय थाना के मुख्य गेट के पास शनिवार की दोपहर एक ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक(बीआर 01जीबी 6751) चालक व खलासी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी चालक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी कृष्णा कुमार एवं खलासी आनंदपुर निवासी विकास […]
दुर्घटना में ट्रक(बीआर 01जीबी 6751) चालक व खलासी समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी चालक पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी कृष्णा कुमार एवं खलासी आनंदपुर निवासी विकास यादव शराब के नशे में था.
सूचना मिलने पर दारोगा राजदेव प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर दोनों को गिरफ्त में ले लिया. ट्रक पर सवार जख्मी दो मजदूर क्रमश: डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ निवासी अजय कुमार एवं बिल्टू मुखिया को पीआर बांड पर छोड़ दिया.
ट्रक का चालक व खलासी इन मजदूरों के साथ बालू अनलोड कर वापस लौट रहा था. चालक व खलासी को पुलिस हिरासत में पीएचसी में उपचार चल रहा है. उपचार के पश्चात बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया जायेगा.
टेंपो पलटने से महिला समेत पांच जख्मी
पुपरी. पुपरी-मधुबनी रोड में झझिहट चौक स्थित सेंट्रल स्कूल के समीप शनिवार को टेंपो पलटने से दो महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी रायपुर निवासी दु:खहरण सहनी के पुत्र संतोष कुमार, हरिहरपुर निवासी राजकुमार मंडल की पत्नी शीला देवी, डुमरा थाना क्षेत्र के मेथौरा निवासी रामकुमार, राजेश कुमार एवं रागिनी देवी को उपचार के लिए पीएचसी व निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. टेंपो का चालक फरार बताया जा रहा है. टेंपो में सवार लोग बेनीपट्टी से पुपरी आ रहे थे. चालक की लापरवाही से उक्त दुर्घटना हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement