शिवहर : लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तौकिर हासमी एवं अंचलाधिकारी रविरंजन जमैयार भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं.
Advertisement
लोस चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण
शिवहर : लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तौकिर हासमी एवं अंचलाधिकारी रविरंजन जमैयार भी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं. 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 460 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों […]
12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में 460 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रशिक्षक के रुप में इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. सारदुल हसन खा ने पुलिस कर्मियों को कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए सभी को मुस्तैद व सजग रहने को कहा. साथ ही पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराना पदाधिकारियों का कर्तव्य व दायित्व है.
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन या उसके पूर्व ध्यान देना है कि कोई भी व्यक्ति उम्मीदवार या किसी भी दल के लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें.साथ ही किसी भी प्रकार का विस्फोटक सामग्री या अग्निशस्त्र का आवागमन न करें.जिस पर नजर रखने को कहा गया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत है. साथ ही मतदान के दिन किसी भी मतदाता को परेशानी न हो इस पर ध्यान देने की बात कही है.प्रशिक्षक ने कहा कि उम्मीदवार या किसी भी दल के लोगों द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो व कोई मतदाता को धमकी या घूस देने की कोशिश न करें.
जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.वहीं प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया कि किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दलों के द्वारा मतदाता को वाहन द्वारा ढोने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए. इस पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है. प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान दल व मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान करने एवं पीठासीन पदाधिकारी को विधि व्यवस्था कायम रखने में पूरी तरह से मदद करने तथा मतदान समाप्ति के बाद पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर के साथ कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट, बैलेट यूनिट एवं आवश्यक कागजात व सामग्री को लेकर सुरक्षित वज्र गृह तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement