31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम व वीवीपैट मशीन का दिया प्रशिक्षण

शिवहर : प्रशिक्षण के दौरान इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. सारदुल हसन खा ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखने के साथ पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक परेशानी से बचने का भी आवश्यकता हैं. प्रशिक्षण में उन्होंने कहा कि वीवीपैट मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का इस्तेमाल […]

शिवहर : प्रशिक्षण के दौरान इवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो. सारदुल हसन खा ने पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को कहा कि सूचना तंत्र मजबूत रखने के साथ पुलिस अधिकारियों को व्यावहारिक परेशानी से बचने का भी आवश्यकता हैं. प्रशिक्षण में उन्होंने कहा कि वीवीपैट मतपत्र रहित मतदान प्रणाली का इस्तेमाल मतदाताओं को फीडबैक देने का तरीका है. इसका उद्देश्य इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीनों की स्वतंत्र पुष्टि है.

उन्होंने बताया कि मतदाता को इस बात की भी अनुमति होती है कि उसकी इच्छा अनुसार मत पड़ा की नहीं. प्रशिक्षण में इवीएम मशीन का सही उपयोग करने को लेकर भी बारीकी से बताया गया.

मौके पर मास्टर ट्रेनर अरुण कुमार सिंह, ईश्वर नाथ झा, सुनिल कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, अभय कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार समेत अन्य मतदान कर्मी मौजूद थे.
15 अप्रैल को होगा कर्मियों का स्वास्थ्य जांच: शिवहर. 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव कार्य से विमुक्त रहने के लिए विभिन्न कोषांगों के कर्मियों द्वारा जिला प्रशासन को आवेदन दिया है. जिसमें कर्मियों ने अपने स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न कारणों का जिक्र भी किया है. जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देशानुसार पिछले 23 फरवरी को ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच दल टीम का गठन किया गया.
इस दौरान मतदान कर्मियों को यह भी निर्देश दिया कि आगामी 15 अप्रैल को समाहरणालय के संवाद कक्ष में पूर्वाह्न 10:30 बजे स्वास्थ्य जांच दल के समक्ष पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जांच कराना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही जांच दल टीम को यह भी निर्देश दिया गया कि संबंधित कर्मियों का स्वास्थ्य जांच कर स्पष्ट मंतव्य के साथ अपनी अनुशंसा कार्मिक कोषांग को भेजना सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें