शिवहर : बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 19 अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता 2018-19 में भाग लेने के लिए शिवहर की टीम बुधवार को सारण के लिए रवाना हुई.
पिछले पांच अप्रैल से चल रहे कंडिशनिंग कैंप के उपरांत शिवहर जिला क्रिकेट संघ के पांच सदस्यीय चयन समिति के द्वारा अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया. शिवहर अपना पहला मैच 11 अप्रैल को सीतामढ़ी से, दूसरा मैच 13 मार्च को सारण से एवं तीसरा मैच 14 मार्च को पश्चिम चंपारण खेलेगा.
शिवहर जिला की अंडर 19 टीम में प्रभु कुमार (कैप्टन), अंशु चौधरी (उप कैप्टन), अनुराग, अमन, शुभम, आदर्श, सौरव, मृत्युंजय, प्रशांत, रिषी, मुकुल, अभिनव, मोहसिन, अभिषेक एवं विरेन को शामिल किया गया.वही सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में संदीप, शिवम, प्रदीप, आतिफ एवं अंगद का चयन किया गया है. टीम की अंतिम घोषणा के मौके पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार प्रभाकर, चयन समिति के सदस्यगण लोकनाथ मिश्र, अनिल कुमार झा, प्रकाश झा, कुमार गौरव इत्यादि उपस्थित थे.
