12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चेकिंग में 2.30 लाख रुपये जब्त

पुपरी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से दो लाख 30 हजार पांच सौ रुपया नकद जब्त किया गया. जानकारी के अनुसार, दामोदर पट्टी सिमरी निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार अपने वाहन से पुपरी की ओर आ रहा था. […]

पुपरी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से दो लाख 30 हजार पांच सौ रुपया नकद जब्त किया गया.

जानकारी के अनुसार, दामोदर पट्टी सिमरी निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार अपने वाहन से पुपरी की ओर आ रहा था. उसी समय मधुबनी चौक पर सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, दारोगा संजय कुमार पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान उनके गाड़ी को भी रोका जब जांच पड़ताल की गयी तो राहुल के बैग से दो लाख 30 हजार 500 रुपया नकद बरामद किया गया. इस संबंध में प्रशासन ने जब्त कर संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना दे दी गयी है. राहुल कुमार ने अपनी बहन की शादी के लिए ले जाने की बात कही है. किंतु रुपये के पक्ष में कोई संबंधित कागजात प्रशासन को नहीं प्रस्तुत किया.
वाहन चेकिंग में 5600 रुपये जुर्माने की हुई वसूली
बथनाहा : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
जगह-जगह निरंतर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को भी थाना गेट के समीप एनएच-104 समेत एनएच-77 स्थित योगवाना पेट्रोल पंप व पांच माइल के समीप विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि इस दौरान तीनों जगहों पर दर्जनों दोपहिया, तीन पहिया व चारपहिया वाहनों की बारीकी से जांच की गयी, जिसमें विभिन्न अनियमितताएं पाये जाने के बाद दर्जनों वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार को तीनों जगहों को मिलाकर कुल 5600 रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूल की गयी.
वाहन जांच में 16 हजार 500 की वसूली
पुपरी : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन का अवैध वाहन चालकों के विरोध शिकंजा कसना जारी है. सीओ कृष्ण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, मजिस्ट्रेट प्रभु चौधरी व दारोगा संजय कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शहर में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
मधुबनी चौक, कर्पूरी चौक चेक पोस्ट पर घंटों अभियान चलाकर बाइक की सघन जांच की गयी. इस दौरान हेलमेट इंश्योरेंस ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य प्रकार के कागजात नहीं दिखाने वाले चालकों से 16 हजार 500 रुपये राजस्व की वसूली की गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel