पुपरी : नगर के एक मोहल्ला से सब्जी लाने गयी एक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अपहृता के भाई के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुपरी के राजू साह, पूसा साह, जत्ती साह, दीनानाथ साह समेत नौ लोगों को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी के मुताबिक, अपहृता सब्जी लाने के लिए बाजार गयी थी. काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसका भाई उसे खोजने के लिए निकला. जब वह नागेश्वर स्थान के समीप पहुंचा तो उसे जानकारी मिली उक्त सभी आरोपित उसकी बहन को टेंपो पर बैठाकर बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से कहीं ले गया है.
भूमि विवाद में मारपीट मामले की प्राथमिकी
सुरसंड. भूमि विवाद को लेकर थाना के कोआड़ी गांव के एक व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिगेंद्र ठाकुर द्वारा दर्ज प्राथमिकी में पड़ोस के ही धर्मेंद्र ठाकुर, मदन ठाकुर, छोटकुन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, उमेश ठाकुर व अरविंद ठाकुर को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में वादी द्वारा घटना की तिथि का जिक्र नहीं किया गया है. थानाध्यक्ष मुरारी प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मामला न्यायालय में चल रहा है.
महिला को मारपीट कर जख्मी किया, प्राथमिकी
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाबू नरहा गांव में मंगलवार की शाम बच्चों के विवाद में एक महिला को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी मोतिमा खातून को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. इस संबंध में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें गांव के ही जुमनी खातून, नइम शाह, जाकिर शाह, खोभारी शाह एवं रिजवाना खातून को आरोपित किया है.
पेड़ से लटका मिला शव
चोरौत. बर्मा रामनगर गांव के सरेह में बुधवार की शाम पुलिस ने पेड़ से लटका एक किशोर का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान चोरौत पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर-दो निवासी ब्रह्मदेव झा के 16 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार झा के रुप में की गयी है. जामुन के पेड़ से उसका शव मिला है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमिता सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामला आत्महत्या अथवा हत्या का है, इसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.