शिवहर : प्रखंड क्षेत्र के खैरवा दर्प पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से मां मनोकामना पूर्ण देवी स्थान पर मां चंडी महायज्ञ पंडित अनिल दुबे की देखरेख में आयोजन किया जा रहा है. हिंदू नववर्ष और चैत माह शुरू होते ही मौसम ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान में बादलों की आवाजाही व बुंदाबूंदी के बीच चैत नवरात्र के पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापन किया गया. उसके बाद प्रधान यज्ञकर्ता पवन कुमार मिश्र के द्वारा माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गयी.
Advertisement
कलश स्थापन व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रीचंडी महायज्ञ शुरू
शिवहर : प्रखंड क्षेत्र के खैरवा दर्प पंचायत में ग्रामीणों के सहयोग से मां मनोकामना पूर्ण देवी स्थान पर मां चंडी महायज्ञ पंडित अनिल दुबे की देखरेख में आयोजन किया जा रहा है. हिंदू नववर्ष और चैत माह शुरू होते ही मौसम ने भी अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. आसमान में बादलों की […]
पूजा पंडालों में लाइट/झालर की सजावट ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान (या देवी सर्वभूतेषु शिक्तरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नम:) आदि वैदिक मंत्रोच्चार की ध्वनि और देवी गीतों से पूरा वातावरण आनंदमय व भक्ति रस में सराबोर दिखा.पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. पूरे खैरवादर्प पंचायत में (दुर्गा है मेरी मां अंबे है मेरी मां) आदि गीतों से पूरा भक्तिमय होता रहा.
यज्ञ स्थल के आसपास मेला जैसा नजारा देखा गया. जहां छोटे/छोटे बच्चे, महिला, युवतियों ने अपने पसंद के सामग्री की खरीदारी की. मौके पर पुजारी पंडित श्रीबम भोला तिवारी उर्फ चंदन कुमार तिवारी, मनोज मिश्र, कथा वाचक श्याम शंकर ब्रह्मचारी, पंडित दिनकर तिवारी, पंडित विष्णु तिवारी समेत अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement