सुतली बम को मुजफ्फरपुर से आया बम निरोधक दस्ता ने किया निष्क्रिय
एक बम को किया गया था विस्फोट
किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई घटित
शिवहर : पिपराही थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास से पुलिस ने चार सुतली बम को बरामद किया है. गांव के पास सुतली बम प्राप्त होने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी हैं.
चर्चा है कि अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे या चुनाव के दौरान कुछ बड़ी घटना करना चाह रहे थे. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पिपराही ने घटनास्थल का जायजा लिया. इसमें पाया कि तीन सुतली बम सड़क के किनारे एवं एक देसी सुतली बम खेत में रखा हुआ था. जबकि एक बम फटे हुए अवस्था में पाया गया.
हालांकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई. किंतु ग्रामीणों का कहना था कि अहले सुबह पांच बजे के करीब एक जबरदस्त धमाका हुआ था. बम होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम के आसपास के पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी थी. सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया.
उसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार थाना अध्यक्ष पुरनहिया, थाना अध्यक्ष शिवहर एवं थानाध्यक्ष हिरम्मा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया. जिससे पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. इस बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा मुजफ्फरपुर बम निरोधक दस्ता टीम को सूचना दी गयी. तथा उसे बुलाया गया. जिसने बम को डिफ्यूज कर दिया. घटना के थाना पिपराही थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इसके लिए विशेष अनुसंधान टीम गठित कर दिया गया है. इस संबंध में गहन रूप से अनुसंधान कर अगर कर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि चुनाव या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए बम कांड करने की मंशा थी. ऐसा प्रतीत नहीं होता है. प्रथम दृष्टया लगता है कि किसी को डराने या भय पैदा करने के लिए इस तरह की कोई कार्रवाई हो सकती है.
