शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित भोरहा कन्या मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान डीएम अरशद अजीज, डीडीसी मोहम्मद वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान उन्होंने खासकर महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया.
कहा अपनी समझ व परख के अनुरूप बिना किसी भय, संकोच व दबाव के स्व विवेक से ऐसी सरकार चुने जो सर्व गुण संपन्न व्यक्तियों से संचालित हो. बिना दबाव के वोट डालने जाये व अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य कीजिए.
शहर, गांव आपका अपना है, इसमें बुनियादी सुविधा मुहैया कराने वाले विकास को गति देने वाले जनप्रतिनिधि सबकी मर्जी से आएं. इसके लिए एकजुटता से मतदान करना होगा. इस चुनाव से देश का भविष्य तय होना है. बूथ पर पहुंचकर स्वयं मतदान करते हुए औरों को प्रेरित करने का कार्य करे.
सबके साझा प्रयास से ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकेगा. कहा बूड्ढे हो या जवान सभी करें अपना मतदान. इधर बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि चार अप्रैल को रोहुआ फुलकाहा कट सरी एवं कराडिया पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा.
मतदान कर्मियों व अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अप्रैल तक रहेगा जारी : शिवहर. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तौकिर हासमी की देखरेख में कार्यरत मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आगामी चार से 11 अप्रैल तक चलेगी. इस बार 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है.
शिवहर प्रखंड व शहरी क्षेत्रों के 96 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए आठ सेक्टर, 27 पीसीसीपी एवं 276 मतदान कर्मी को लगाया गया है. इस दौरान जिला निर्वाचन कोषांग द्वारा प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर के माध्यम से विभिन्न कोषांगों के लगभग 35 सौ मतदान कर्मी व अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
उक्त प्रशिक्षण लोस चुनाव को लेकर श्रीनवाब सिंह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छह नंबर कमरे में होगी. जिसमें पांच सौ पी/ओ, पांच सौ पी/वन, पांच सौ पी/टू, पांच सौ पी/थ्री (पीठासीन पदाधिकारी) एवं 141 माइक्रो आॅब्जर्वर, 107 पीसीसीपी, 37 सेक्टर पदाधिकारी, 40 इवीएम सीलिंग कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा 460 पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी को निर्वाचन से संबंधित कार्यों व दायित्व के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जिसमें संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के साथ/साथ दिव्यांग वोटर के संबंध में जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही माइक्रो आॅब्जर्वर एवं पीसीसीपी के कार्यो व संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दिया जाएगा.
आओ मिलकर मतदान करें सभी : शिवहर. सवेरा स्वयंसेवी संगठन एवं एक कोशिश संस्था के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन प्राथमिक विद्यालय राजी छतौनी तरियानी प्रखंड में किया गया. जिसमें मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया सवेरा स्वयंसेवी संगठन की सचिव मोहन कुमार ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. कहा कि मतदान का प्रतिशत इतना बड़ा देश की राष्ट्रीय स्तर पर शिवहर का नाम आ जाए.इस दौरान सबकी जिम्मेवारी डाले वोट सभी नर नारी के नारे भी लगाये गये.