शिवहर : शिवहर लोकसभा क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है. जिसको लेकर जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जाने का सिलसिला जारी है.
इसी क्रम में स्थानीय गांधी नगर भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को डीएम ने निर्देश दिया कि वे घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें. मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आमतौर पर घर की नयी नवेली दुल्हन को लोग मतदान केंद्र पर नहीं जाने देते हैं. उन्हें यह बताने की जरूरत है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबका मतदान करना जरूरी है.
कहा कि प्रजातंत्र में मतदान मजबूत लोकतंत्र के लिए जरूरी है. कहा कि मतदान मतदाताओं का अधिकार है. जिसका प्रयोग हर हाल में करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निर्धारित समय पर मतदान केंद्र पर पहुंचे तथा अपना मतदान अवश्य करें. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सबसे पहले वे मतदान करें उसके बाद ही कोई भी काम करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी से डरने की बात नहीं है, क्योंकि पुलिस और जिला प्रशासन मतदाताओं के साथ खड़ा मिलेगा.
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी संकल्प ले ले कि अपना कर्तव्यनिभाएंगे व सबसे मतदान कराएंगे. इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि स्वस्थ जनतंत्र की पहचान सबको शिक्षा और मतदान है. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त मोहम्मद बारिश खान एवं एसडीओ आफाक अहमद ने भी मतदान के लिए जागरूक किया. कहा कि 12 मई को पहले मतदान करें. उसके बाद ही जलपान करें. उन्होंने कहा कि विकास को गति देने वाले बेहतर सरकार के लिए मतदान जरूरी है. उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि कर्तव्यों से नहीं रूठे. किसी का वोट कभी न छूटे, इस बात का ध्यान रखें और हर मतदाता अपना मतदान करें.
मतदान करने एवं दूसरों को प्रेरित करने का लिया शपथ
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी ने मौके पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों को मतदान के लिए शपथ दिलाया. इस दौरान शपथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कि लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे.
