9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में 10 वर्षीय बच्ची की मौत, एक दर्जन घर जले

शिवहर : जिले के हरनाही गांव में बुधवार की रात अगलगी की घटना में दिलीप सिंह की दस वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी की मौत आग की चपेट में आने से हो गयी. घटना में एक दर्जन लोगों के घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि करीब 9:30 बजे अलाव […]

शिवहर : जिले के हरनाही गांव में बुधवार की रात अगलगी की घटना में दिलीप सिंह की दस वर्षीय पुत्री प्रियांशु कुमारी की मौत आग की चपेट में आने से हो गयी. घटना में एक दर्जन लोगों के घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि करीब 9:30 बजे अलाव से आग लगी. इसके पहले कि ग्रामीण आग पर काबू पाते, तेज हवा के करण आग की लपटें तेज हो गयीं.

अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. रात में सोये हुए लोग लोग अचानक जान बचाने के लिए घर से बाहर भागने लगे. इस बीच, एक बच्ची आग की चपेट में आ गयी, जिसे बचाया नहीं जा सका.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ आफाक अहमद, एसडीपीओ राकेश कुमार व थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय ने घटनास्थल का जायजा लिया. इधर, राजस्व कर्मचारी अश्विनी कुमार ने गांव में पहुंच कर मामले की जांच की. सीओ रविरंजय जमैयार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को 98 सौ रुपये की अनुदान राशि दी जायेगी. वहीं, मृतक बच्ची के परिजनों को चार लाख रुपये दिये जायेंगे.

इनके घर जलकर राख. जिनके घर जले हैं उनमें दिलीप सिंह, संजीव कुमार, राजमंगल सिंह, रामबली सिंह, मालती देवी, संतोष कुमार, सुमित कुमार, चित्ररेखा देवी, राजेंद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, बिगू सिंह व बीरलाल सिंह का नाम शामिल है. इस घटना में छह बकरियां, एक मोटरसाइकिल समेत खाद्यान्न व नकदी आदि जलकर खाक हो गया. वहीं एक गाय भी झुलस गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें