14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के किये गये हैं इंतजाम

डीएम, एसपी व एसडीओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, फ्लैग मार्च शिवहर/डुमरी कटसरी : जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत उपचुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. चुनाव को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी हैं. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. उपचुनाव को लेकर नवाब उच्च विद्यालय में […]

डीएम, एसपी व एसडीओ ने विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा, फ्लैग मार्च

शिवहर/डुमरी कटसरी : जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण पंचायत उपचुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. चुनाव को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गयी हैं. जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.

उपचुनाव को लेकर नवाब उच्च विद्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एसपी संतोष कुमार व एसडीओ आफाक अहमद ने पुलिस पदाधिकारियों को कर्तव्य बोध कराते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था संधारण में तत्पर रहने का निर्देश दिया.

इधर जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की एक बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें उनको दायित्व बोध कराते हुए उन्हें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. मौके पर एडीएम शंभूशरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रविंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

इधर डीएम,एसपी,एसडीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. वही मतदाताओं में सुरक्षा व विश्वास पैदा करने के लिए फ्लैग मार्च भी किया. इस दौरान डीएम ने नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डुमरी कटसरी प्रखंड के नयागांव, फुलकाहां, रोहुआ समेत विभिन्न पंचायतों व बूथों का जायजा लिया.

चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टी भी संबंधित बूथों के लिए रवाना हो गयी. इधर उपचुनाव को लेकर डीडीसी मो. वारिस खान, डीसीएलआर सार्दुल हसन खान ने भी प्रखंड में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.बताते चलें कि डुमरी कटसरी प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से जिला परिषद सदस्य पद पर उपचुनाव होना है.

जिसमें छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जबकि नयागांव पूर्वी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद पर, नयागांव पश्चिमी वार्ड 7 में वार्ड सदस्य पद पर, रोहुआ पंचायत में सरपंच पद पर उपचुनाव होना है. इधर पिपराही में अंबा दक्षिणी में पंचायत समिति सदस्य पद पर उपचुनाव होना है.डुमरी कटसरी प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर 110 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि यहां निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर 440 मतदान कर्मी को लगाया गया है. सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. यहां कुल 57520 मतदाता हैं. जिसमें 30762 महिला व 26754 पुरुष व 4 तृतीय जेंडर मतदाता है. मालूम हो कि यहां मुख्य रूप से जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 का चुनाव अहम है. जिस पर सबकी निगाहें टिकी है. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 से 6 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इस पंचायत उपचुनाव में दस मार्च को मतदान के बाद प्रत्याशियों का किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel