पुपरी : विगत दिनों नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने मंगलवार को अपहृत लड़की को बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया. लड़की ने अपने माता-पिता के साथ जाने की बात कही है.
न्यायालय ने अपहृता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि लड़की के पिता के आवेदन पर पुपरी थाना में 82/19 कांड दर्ज किया गया है. जिसमें गांव के ही अशरफ अंसारी के पुत्र शाहिद अफरीदी समेत अन्य को आरोपित किया गया था.