पुपरी : केशोपुर पूरा गांव में जमीन संबंधी पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया. उक्त संदर्भ में जख्मी चंद्रकिशोर राय के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. जिसमें गांव के ही कमलदेव राय, सकलदेव राय, प्रमोद राय समेत छह लोगों को नामजद किया गया है.
बताया गया कि चंद्रकिशोर राय अपने घर पर बैठे थे. उसी समय पूर्व विवाद को लेकर उक्त सभी नामजद घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. मना करने पर सभी लोगो ने मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर बीच-बचाव में पहुंचे चाचा रामाश्रय राय, कैलाश राय, चाची बनारसी देवी व छोटे भाई नवलकिशोर को भी उक्त लोगो ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस दौरान जेब से 15800 रुपये नकद व महिला के गले से 35 भर का हंसुली छीनकर भाग गये.