पुपरी : थाना क्षेत्र के झझिहट रोड में घनश्याम चौधरी के मकान में किराये पर रह रहे जानीपुर गांव निवासी सुभाष मिश्र के रुम के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 50 हजार नकद समेत अन्य सामान चोरी कर चंपत हो गया.
इस संबंध में श्री मिश्र के पुत्र साकेत कुमार ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार, साकेत गुरुवार की रात सिंगियाही रोड स्थित अपने निर्माणधीन भवन में सो गया. जब वह सुबह वहां पहुंचा तो देखा कि उसका मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है.
अंदर गया तो देखा कि उसके घर में रखे आलमीरा से 50 हजार नकद समेत उसके मां के सोने का चेन, एलइडी टीवी समेत अन्य सामान की चोरी चोरी द्वारा कर ली गयी है.