पुपरी : स्थानीय पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में राजग कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई. संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल के संयोजक भोगेंद्र गिरि ने की. मौके पर मुख्य अतिथि व विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर ने आगामी लोकसभा चुनाव, देश की वर्तमान स्थिति व संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार किया गया.
साथ हीं, लोस चुनाव में सीतामढ़ी सीट से राजग के उम्मीदवार को विजयी बनाने, स्वच्छ छवि, ईमानदार व जनता के सुख दुःख में शामिल रहने वाले, स्थानीय लोगों को उम्मीदवार बनाने, शहीदों व देश की सम्मान के मद्देनजर प्रधानमंत्री व तीनों सेनाओं का मनोबल बढ़ाने, तीन मार्च के रैली को सफल बनाने, प्रधानमंत्री द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लोगों को अवगत कराने समेत अन्य कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर पूर्व मुखिया रामस्नेही पांडेय, गुलटेन मिश्र, बैद्यनाथ प्रसाद, दिलीप प्रसाद, रामजी मंडल, शिवाचंद्र मिश्र, विमल कुमार, रामचंद्र मंडल, रणजीत कुमार मुन्ना, रणधीर कुमार, बबिता देवी, अर्पणा शर्मा, जिला पार्षद मंजू देवी, नागेश्वर चौधरी मौजूद थे.