27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू होगा एनएच-527 सी का निर्माण

नानपुर : लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े एनएच- 527 सी का निर्माण अब शीघ्र शुरू होगा. इसके बन जाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उक्त्त बातें सांसद रामकुमार शर्मा ने बहेरा जाहिदपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कही. इससे पूर्व सांसद श्री शर्मा व […]

नानपुर : लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े एनएच- 527 सी का निर्माण अब शीघ्र शुरू होगा. इसके बन जाने से खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उक्त्त बातें सांसद रामकुमार शर्मा ने बहेरा जाहिदपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कही. इससे पूर्व सांसद श्री शर्मा व डीएम डाॅ रंजीत कुमार सिंह ने एनएच- 527 सी के निर्माण कार्य की शिलान्यास संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया.

सांसद ने बताया केंद्रीय राज मार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस सड़क का शिलान्यास गुरुवार को छपरा से किये हैं. यह सड़क पूरी तरह कंक्रीट युक्त होगा, जिस पर किसी भी समय फाइटर विमान उतारा जा सकता है.
सड़क की कुल लंबाई 64 किलोमीटर है जो मुजफ्फरपुर से जजुआर होते सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के महिसौथा, खड़का, मझौर, बहेरा, यदुपट्टी होते चोरौत के रास्ते एनएच 104 में मिलेगी. सूबे का यह पहला ऐसा सड़क होगा जो पूरी तरह कंक्रीट युक्त सड़क होगा. वहीं, डीएम डाॅ रंजीत कुमार सिंह ने कहा, इस सड़क के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों की जीवन स्तर में बदलाव आयेगा. यह सड़क राज्य का प्रथम व देश का पांचवां होगा. बताया 64 किमी लंबी इस सड़क में चार स्थानों पर बड़े व 16 स्थानों पर छोटे पुल बनाये जायेंगे.
मौके पर एसडीओ धनंजय कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ नौशाद आलम, मुखिया मो सउद, मुखिया ललित दास, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजकुमार, एनएचआइ के तकनीकी प्रबंधन कृष्ण प्रसाद, कंसल्टेंस मनोज कुमार, विभाष कुमार, विनोद कुमार, विजय कुशवाहा, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, आरिफ हुसैन, रामकृपाल दास व मुन्ना ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें