14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार में परिवर्तन के लिए बच्चों को प्रेरित करें शिक्षक

डुमरी कटसरी : प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में वाटर फॉर पीपल के सहयोगी संस्था अन्नई ट्रस्ट के सौजन्य से शौचालय के रख-रखाव के लि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृपा शंकर झा, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी के प्रतिनिधि रुपेश […]

डुमरी कटसरी : प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में वाटर फॉर पीपल के सहयोगी संस्था अन्नई ट्रस्ट के सौजन्य से शौचालय के रख-रखाव के लि एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कृपा शंकर झा, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी के प्रतिनिधि रुपेश कुमार सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि नमोनाथ झा, समन्वयक अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान बताया गया कि प्रखंड के 65 में से 23 विद्यालयों में अभी तक मॉडल शौचालय का निर्माण कराया गया है, जबकि तीन में शौचालय का निर्माण कार्य जारी है. इस दौरान बताया गया कि मध्य विद्यालय बहुआरा में मॉडल शौचालय निर्माणाधीन है.
विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अनदेखी के कारण शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है, जबकि शौचालय मद् में दूसरी किस्त की राशि उपलब्ध है. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक कर शौचालय निर्माण प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि व्यवहार परिवर्तन जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिए जरूरी है .कहा कि बच्चों को शौचालय जाने की आदत डाली जा सके. इसके लिए शिक्षकों को पहल करना होगा.जब बच्चों में व्यवहार परिवर्तन होगा वे शौचालय जाने लगेंगे, तो शौचालय का निर्माण भी होगा.वही जिला खुले में शौच मुक्त भी होगा. उन्होंने लोगों से कहा कि सभी अपने-अपने घर में शौचालय का निर्माण कर खुले में शौच मुक्त बनाने की अभियान को सफल बनायें.
इस दौरान शिक्षकों ने अपनी समस्या से भी अवगत कराया. इस दौरान बीडीओ ने समस्या समाधान के उपाय सुझाये. बीडीओ ने कड़े शब्दों में कहा कि विद्यालय में शिक्षक अगर शौचालय में ताला बंद रखते हैं. बच्चों को शौचालय के उपयोग से वंचित रखते हैं. तो उनपर कार्रवाई भी हो सकती है.बीडीओ ने निर्मल बंधुओं से शौचालय की साफ सफाई एवं रखरखाव के बारे में जानकारी ली. वही आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ने शौचालय के महत्व को रेखांकित किया. वही समुदाय की भागीदारी शत-प्रतिशत हो. इसके लिए साझा प्रयास पर बल दिया. कहा कि 26 जनवरी को बेहतर शिक्षा व्यवस्था रखने वाले, प्रबंधन व साफ सफाई में आगे रहने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यालयों में वाटसन कमेटी के गठन पर बल दिया.
शौचालय के रखरखाव में राशि के अभाव की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया कार्यशाला में अन्नई ट्रस्ट के समन्वयक अमित कुमार, सैनिटेशन समन्वयक वेंकटेश शर्मा, उमाशंकर ठाकुर, सुमन कुमार सिंह, नेहा कुमारी, सिकिद्र ठाकुर, प्रखंड नाजीर सैफुद्दीन समेत अन्य कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel