17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर पंचायत: डीएम

बैठक में अनुपस्थित दस पदाधिकारियों से जवाब-तलब शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें विभाग वार योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से शहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की निकासी की व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश नगर पंचायत के […]

बैठक में अनुपस्थित दस पदाधिकारियों से जवाब-तलब

शिवहर : डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें विभाग वार योजनाओं की समीक्षा की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से शहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की निकासी की व्यवस्था शीघ्र करने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया.साथ ही बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने आरडब्लूडी, एनएचआइ, लघु सिंचाई, भवन प्रमंडल, विद्युत परियोजना, श्रम अधीक्षक, कल्याण विभाग व सहकारिता विभाग के अधिकारी समेत दस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांगा की है.
वहीं डीएम ने कहा कि शहर के विभिन्न सड़कों पर वर्षा की पानी के जल जमाव होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है. कृषि पदाधिकारी को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए मिले 11 हजार लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु इस माह में सभी प्रखंडों के पंचायतों शिविर लगा कर पांच हजार किसानों से आवेदन प्राप्त कर बैंक को भेजने का निर्देश डीएम ने दिया है.वहीं खनन विभाग के निरीक्षक को हर हाल में अवैध बालू खनन व बिक्री पर रोक लगाने का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है.साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कार्य एजेंसी खनन मद में रॉयल्टी की राशि काटकर जमा नहीं की गयी है. तो दोषियों के विरु द्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को चालू जलमीनारों से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि शहर समेत प्रखंड के विभिन्न गांवों में हर हाल में बिजली सेवा सुचारु रूप से चालू करने एवं कंपनी कमांडेंट को बांध पर तैनात गृहरक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.मौके पर डीडीसी मो.वारिस खान,एसडीओ मो.अफाक अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें