शिवहर प्रेस क्लब में शोक सभा
का किया गया आयोजन
शिवहर : वरीय पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शिवहर प्रेस क्लब के तत्वावधान में स्थानीय कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पत्रकार हरिकांत सिंह ने कहा कि देश के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार, राज्यसभा के पूर्व सांसद कुलदीप नैयर के निधन के साथ ही भारतीय पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया है.
देश में निष्पक्ष एवं निडर पत्रकारिता के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे. कहा कि उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. कहा कि उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत एक उर्दू अखबार अनजान के रिर्पोटर के रूप में की थी. वे कई भाषाओं के जानकार थे. इस दौरान पत्रकार जय प्रकाश सिंह ने कहा कि उनका जन्म 14 अगस्त 1923 के पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. वे लेखक, पत्रकार, नागरिक अधिकारों के प्रबल पक्षधर थे. एक एक्टिविस्ट, द स्टेट्समैन अखबार के संपादक, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त, भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी , राज्य सभा के सदस्य जैसी अनेक भूमिकाएं उन्होंने बखूबी निभाई. लाहौर से कानून की डिग्री लेने के बाद उन्होंने स्कॉलरशिप पर अमेरिका से पत्रकारिता की पढ़ाई की थी.
अपने स्वतंत्र और निर्भीक लेखन के कारण आपातकाल में उन्हें जेल में रहना पड़ा था. उनका कॉलम बिटवीन द लाइन्स काफी चर्चित रहा, 80 से ज्यादा अखबारों में उनका यह कॉलम प्रकाशित होता था. वे 25 सालों तक द टाइम्स लंदन के संवाददाता भी रहे. जीवन के अंतिम दिन तक उनका लेखन निरंतर जारी रहा. उनकी क्षति की भरपाई संभव नहीं है. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.मौके पत्रकार हेमंत कुमार, मनीष नंदन सिंह, समीर झा, मनोज कुमार सिंह, मदन कुमार सिंह, विमलेंदु कुमार, सुजीत कुमार, मधुरेंद्र कुमार सिंह, मो.मकसूद आलम, शंभूनाथ पांडेय, मुकेश कुमार सिंह मौजूद थे.
