29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल से गायब शिक्षकों पर कार्रवाई करेगा उड़नदस्ता

प्रमाण पत्रों पर होंगे अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर शिवहर : जिले में जाति, आवासीय, आय-प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने से अब मुक्ति मिलेगी. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा ने जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आदेशित किया है कि बिहार […]

प्रमाण पत्रों पर होंगे अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर

शिवहर : जिले में जाति, आवासीय, आय-प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को कार्यालय का चक्कर लगाने से अब मुक्ति मिलेगी. बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा ने जिलाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आदेशित किया है कि बिहार लोक सेवा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्रों को डिजिटल हस्ताक्षर कर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाना है.जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों का डिजिटल हस्ताक्षर बनाया जा रहा है. इस प्रकार की सेवा शुरू हो जाने से भ्रष्टाचार की प्रथा में कमी आएगी. प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सभी अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर साइट पर लोड किये जा रहे हैं.
वहीं अंचल, अनुमंडल से लेकर जिला स्तर पर बनने वाले प्रमाण पत्रों पर अब अधिकारियों का डिजिटल हस्ताक्षर होगा. हालांकि लोगों को बराबर संबंधित प्रमाण पत्र की जरूरत होती है. डिजिटल हस्ताक्षर हो जाने से लोग कहीं से भी ऑनलाइन अप्लाई कर तय समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. इसके बाद संबंधित आवेदक किसी भी साइबर कैफ से अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट लगा सकता है.इस तरह की व्यवस्था हो जाने से कार्यालय के कर्मी से मिलने की जरूरत नहीं होगी.वही प्रमाण पत्र बनाये जाने के क्रम में होने वाले अनावश्यक विलंब करना कर्मियों को महंगा पड़ जाएगा, जबकि तय समय सीमा पर प्रमाण पत्र बनाकर लोड नहीं करने वाले कर्मी पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें