14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आन, बान व शान से लहराया तिरंगा झंडा

शिवहर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया. मुख्य समारोह स्थल पर सहकारिता मंत्री सह शिवहर प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने आन, बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के देखरेख में पुलिस जवानों ने परेड किया […]

शिवहर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया. मुख्य समारोह स्थल पर सहकारिता मंत्री सह शिवहर प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह ने आन, बान व शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के देखरेख में पुलिस जवानों ने परेड किया व झंडे को सलामी दी. मौके पर विधायक मो. सरफुद्दीन, पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा समेत कई गणमाण्य मौजूद थे. डीएम अरशद अजीज ने समाहरणालय परिसर में झंडा फहराया. जबकि पुलिस लाइन में एसपी संतोष कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम देवी ने जिला परिषद कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ आफाक अहमद, नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष अंशुमाननंदन सिंह, नगर थाना में थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय,लोजपा कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, भाजपा कार्यालय में प्रभारी मंत्री, कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष मो. असद, राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ दीपु वर्मा,जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष रामएकबाल क्रांति,नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा कार्यालय में जिला संयोजक राधेश्याम सिंह, जिला बार एसोसिएशन में अध्यक्ष सतीश नंदन सिंह ने झंडा फहराया. ताजपुर पंचायत में मुखिया चंदन कुमार सिंह, ग्राम कचहरी में सरपंच मुकेश कुमार सिंह, सुगिया कटसरी पंचायत में मुखिया इमामुद्दीन, धनकौल पंचायत में मुखिया बेगम जरीना खातुन ने झंडा फहराया. महम्मदपुर कटसरी में मुखिया रंजीत कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने झंडा फहराया.
पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़े ही धूमधाम एवं उत्साहपूर्ण माहौल में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जगतारन देवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जबकि आइबी में बीडीओ संजीव कुमार ने झंडोत्तोलन किया.थाना परिसर में थानाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
बीआरसी पर बीइओ सुरेंद्र कुमार ने तिरंगा फहराया. वही आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉ उपेंद्र सिंह, एपीएचसी अदौरी मैं डॉ शेष कुमार मिश्र व पीएचसी पर डॉ त्रिलोकी शर्मा ने झंडोत्तोलन किया.भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष शिवलला सिंह,जदयू कार्यालय में अरुण कुमार मिश्र, राजद कार्यालय में अनिल यादव तथा कांग्रेस कार्यालय में दिनेश आजाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. पंचायत भवन दोस्तिया में मुखिया प्रतिमा देवी,बसंत जगजीवन में कमलेन्दु कुमार सिंह,अदौरी में समीर सौरभ,कोल्हुआ ठीकहां में योगेंद्र साह,बखार चंडिहा मे प्रेमा देवी,बराही जगदीश मे रामप्रवेश राम व बसंतपट्टी में धर्मेंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया.शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी स्मारक पर उनके अग्रज श्यामसुंदर द्विवेदी व रामाशंकर सिंह स्मारक पर रीता देवी ने झंडोत्तोलन किया.
मध्य विद्यालय बसंत जगजीवन में प्रधानाध्यापक मनीष चंडीहा बालक मे रविंद्र कुमार,अदौरी बालक में राजेश्वर राय सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं बैंक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.
नेशनल काउंसिल ऑफ सोशल वेलफेयर कार्यालय में अध्यक्ष हरि किशोर बाजपेयी ने तिरंगा फहराया. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख सरीता देवी,श्यामपुर भटहां थाना में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने झंडा फहराया. फुलकाहां पंचायत में मुखिया वर्षा बसंत ने झंडा फहराया.
पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय में बीडीओ संजीत कुमार के मौजूदगी में प्रमुख, पिपराही थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार,पीएचसी में प्रभारी रामाशंकर प्रसार, बसहिया पंचायत स्थिति गढ़वा बाजार पर अल्केमी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य ने झंडा फहराया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel