बसों को गोरखपुर से आये क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र व ओमकुमार मिश्र अपने साथ ले जायेंगे अयोध्या ,यूपी के सीएम करेंगे स्वागत
सुरसंड : भिट्ठामोड़ स्थित भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार को शुभारंभ हुए नेपाल-भारत मैत्री बस सेवा का जोरदार स्वागत किया गया. नेपाल के जनकपुर धाम से अयोध्या के लिए जाने वाली भारतीय व नेपाली दोनों नंबर अंकित किया हुआ बीए- 1 पीए 0371, बा 1 प 1361 व ना 5 ख 6411 तथा उक्त दोनों बसों के अलावे आपात कालीन सेवा के लिए साथ-साथ चल रहे बस नं यूपी 14 एफटी 4029 पर सवार होकर आए नेपाल के प्रदेश दो के गृह राज्य मंत्री सरोज कुमार सिंह, अर्थ मंत्री उषा यादव, डिप्टी मेयर रीता कुमारी मिश्रा को भिट्ठा ओपी के निकट उपस्थित भारतीय अधिकारियों ने माला पहनाकर व गुलदास्ता देकर स्वागत किया.
ततपश्चात उक्त बसों पर सवार लोग अयोध्या के लिए रवाना हो गए. बताया गया कि उक्त बसों को गोरखपुर से आए क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद्र व ओमकुमार मिश्र अपने साथ अयोध्या ले जायेंगे जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे. मौके पर पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, सदर एसडीओ सतेंद्र कुमार, पुपरी डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र, मुख्यालय डीएसपी राजवंश सिंह, एसएसबी के द्वितीय सेनानायक नवीन कुमार, उप सेनानायक मुकेश कुमार, डा. निशिकांत, कस्टम अधिकारी अशोक कुमार अइच समेत कई अधिकारी मौजूद थे.