शिवहर : पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल पैक्स कार्यालय के पास एक महिला के शव बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. अनुसंधान में मृतक महिला के पति धनकौल निवासी विकास कुमार सिंह के साथ भैंसूर व पुत्र की हत्या में संलिप्तता की बात सामने आयी है.
Advertisement
महिला के शव बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस
शिवहर : पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल पैक्स कार्यालय के पास एक महिला के शव बरामद होने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. अनुसंधान में मृतक महिला के पति धनकौल निवासी विकास कुमार सिंह के साथ भैंसूर व पुत्र की हत्या में संलिप्तता की बात सामने आयी है. […]
पुलिस ने इस मामले में भैंसूर नीरज कुमार उर्फ गुड्डू को जहां गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नवमी कक्षा में पढ़ने वाले उसके पुत्र को पुलिस अभिरक्षा में लिया है, जबकि पति फरार है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के शव की पहचान धनकौल निवासी विकास कुमार सिंह की पत्नी अनुराधा सिन्हा के रूप में किये जाने के बाद पुलिस के अनुसंधान शुरू किया था, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो मई को पिपराही थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि धनकौल पैक्स कार्यालय के पास एक महिला का शव है. उसके बाद पुलिस के घटना स्थल का जायजा लिया.
शव की पहचान होने के बाद अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में ज्ञात हुआ कि शव को मृतक महिला के भैंसुर नीरज को छुपाते हुए देखा गया है. उसके बाद पुलिस ने मृतक के भैंसूर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की. जिसमें उसने स्वीकार किया कि शव को उसने ही साक्ष्य छुपाने के लिए पैक्स कार्यालय के पास पानी में रखा था. कहा कि अनुराधा की हत्या उसके पति विकास कुमार सिंह व बड़ा पुत्र द्वारा किया गया है. उसके बाद पुलिस ने मृतक के पुत्र से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि उसकी मां अनुराधा व पिता के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. जिसके कारण उसकी मां सीतामढ़ी के गौशाला रोड स्थित अपने मैके के मकान में रहती थी. उसका अवैध संबंध अपराधियों के साथ था, उसने पति की हत्या का भी प्रयास करवाया था. इस संबंध में पूर्व में पिपराही व परसौनी थाना में कांड भी दर्ज है.
इस घटना के बाद अनुराधा के पति का विश्वास पत्नी पर से उठ गया था. उसे आशंका थी कि अनुराधा उसका हत्या करवा देगी. इस कारण उसने पुत्र के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. एक समझौता के तहत जनवरी 2018 में पत्नी को धनकौल घर बुलवाया. उसके बाद होली के पूर्व फरवरी 2018 में उसकी हत्या गला घोंट कर कर दी. वही साक्ष्य नष्ट करने के उद्देश्य से घर के बगल में गोबर को ढेर में शव को छिपा दिया. वही लोगों के बीच प्रचारित करवा दिया कि उसकी पत्नी अनुराधा घर में भाग गयी है.
इधर साक्ष्य को छुपाने के लिए भैंसुर व पुत्र ने एक मई 2018 को गोबर के ढेर से निकाल कर धनकौल पैक्स कार्यालय के पास पानी में डाल दिया. किंतु ग्रामीणों ने उसे देख लिया. एसपी ने बताया कि मृतक महिला का उसके मैके में कोई नहीं है. जिसके कारण पुलिस ने स्वयं मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी के स्वप्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस अनुसंधान में पति, भैंसूर व पुत्र द्वारा साजिश के तहत हत्या
किये जाने की बात आयी सामने
फरवरी माह में महिला की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से ससुराल पक्ष के लोगों ने गोबर के ढ़ेर में शव को छिपा दिया
घटना में संलिप्तता को लेकर पुलिस ने मृतक के भैंसुर नीरज को किया है गिरफ्तार
पुत्र पुलिस अभिरक्षा में है जबकि पति विकास कुमार सिंह है फरार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement