आधार कार्ड निर्माण के लिए शिविर की तिथि निर्धारित
Advertisement
आज से बंटेगी पेशन की राशि
आधार कार्ड निर्माण के लिए शिविर की तिथि निर्धारित शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में आधार कार्ड बनाने के लिए बीडीओ ने शिविर की तिथि निर्धारित कर दी है. बीडीओ अरुण कुमार ने. बताया कि मकसूदपुर करड़िया पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय करड़िया में चार मई से छह मई तक सुबह नौ बजे […]
शिवहर : जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में आधार कार्ड बनाने के लिए बीडीओ ने शिविर की तिथि निर्धारित कर दी है. बीडीओ अरुण कुमार ने. बताया कि मकसूदपुर करड़िया पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय करड़िया में चार मई से छह मई तक सुबह नौ बजे से पांच बजे तक शिविर में आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा, जबकि मकसूदपुर करड़िया पंचायत के मध्य विद्यालय लालगढ़ में सात मई से 10 मई तक शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाया जाएगा. महमदपुर कटसरी पंचायत के लोग प्रखंड कार्यालय डुमरी कटसरी स्थायी आधार केंद्र में 11 मई से 14 मई के बीच शिविर में अपना आधार कार्ड बनवाएंगे,
जबकि फुलकाहां व रोहुआ पंचायत के लोग मध्य विद्यालय फुलकाहां में 15 मई से 21 मई तक शिविर में आधार कार्ड बनवाएंगे. नया गांव पूर्वी एवं नया गांव पश्चिमी श्यामपुर पंचायत के लोग के लिए मध्य विद्यालय नयागांव पश्चिमी में आधार कार्ड निर्माण के लिए शिविर का आयोजन किया गया है, जहां 22 मई से 30 मई तक आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी रहेगी. जहांगीरपुर पंचायत में 31 मई से पांच जून तक प्राथमिक विद्यालय जहांगीरपुर में आधार कार्ड बनाया जाएगा. बीडीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं, महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश दिया है कि वे समय से अपने लाभुकों को सूचित कर आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें .सभी विकास मित्र को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र के छूटे हुए व्यक्तियों को निर्धारित शिविर में पहुंचाकर आधार कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement