शिवहर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय के आलोक में जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक हक मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गयी. जिसमें जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जहां वर्ष 1993 में संविधान में हुए 73 वें एवं 74 वें संशोधन की 25 वीं वर्षगांठ मनायी गयी.
Advertisement
पंचायत का हक छीन रही मोदी सरकार: कांग्रेस
शिवहर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्णय के आलोक में जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक हक मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गयी. जिसमें जिले के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जहां वर्ष 1993 में संविधान में हुए 73 वें एवं 74 वें संशोधन की 25 वीं वर्षगांठ मनायी गयी. […]
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने की. बतौर मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो. असद ने कहा कि जनता का मूल विकास पंचायत स्तर से ही प्रारंभ होती है. पंचायत चुनावों में युवाओं की अहम भूमिका होती है. कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही पंचायती राज को मजबूत करने का नारा दिया था. देश के विकास की तमाम योजनाएं कांग्रेस की देन है. ऐसे में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि पंचायती राज को मजबूत करें.
कहा बीते वर्षों में मोदी सरकार ने पंचायत के मूल विकास को ही कमजोर करने का काम किया है. पंचायत को जो हक मिलाता था उसे एक मायने में छीना गया है. जिला अध्यक्ष असद ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्य से नहीं हटे, आने वाले समय में पंचायत का विकास होकर रहेगा. वर्तमान में देश का संविधान खतरे में है. पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी है संविधान बचाने की. आगामी 2019 का चुनाव अवश्य परिवर्तन लाएगा. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने में सहयोग करें.
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आज पंचायत का विकास नहीं हो रहा है. पंचायत के किसी भी मद में पैसा नहीं है. बिहार सरकार में अफसरशाही चरम पर है. किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई नहीं सुनता. बिना घूस दिये फाइल नहीं सरकती है. आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो यह दिन नहीं देखना होता. राशन में भारी घपलेबाजी है. 12 के बदले आठ महीने का राशन ही मिल रहा है. वहीं कांग्रेस जिला प्रवक्ता मुकेश सिंह कहा कि नाबालिग के साथ रेप की घटना बेतहाशा बढ़ रही है. मौके पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओर माल पोखरविंडा के मुखिया डोमा साह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अख्तर, सरसौला के सरपंच माली पोखरविंडा सरपंच शमीमअख्तर, मोहम्मद अलियाल,ध्रुव नारायण सिंह, विंदा प्रसाद चौधरी, प्रमोद राय, जुफलेआर अनवर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement