प्रेसवार्ता में बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा
Advertisement
राम व जानकी राष्ट्र के प्रतीक राजनीति से जोड़ना अनुचित
प्रेसवार्ता में बोले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद प्रभात झा कहा, पुनौराधाम को अयोध्या से जोड़ने की चल रही तैयारी 2017 में उन्होंने पुनौराधाम के जीर्णोद्धार का उठाया था मुद्दा सुरसंड : धरा से पैदा होकर धरा में ही समाहित हुई जगत जननी मां जानकी की प्रकाट्य स्थली पुनौराधाम को विश्व पटल पर लाने […]
कहा, पुनौराधाम को अयोध्या से जोड़ने की चल रही तैयारी
2017 में उन्होंने पुनौराधाम के जीर्णोद्धार का उठाया था मुद्दा
सुरसंड : धरा से पैदा होकर धरा में ही समाहित हुई जगत जननी मां जानकी की प्रकाट्य स्थली पुनौराधाम को विश्व पटल पर लाने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने पुनौराधाम के जीर्णोद्धार के लिए 48.58 करोड़ रुपये जारी कर दिया है. साथ ही 103 करोड़ की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. भारत का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल पुनौराधाम को अयोध्या से लिंक करने की तैयारी चल रही है. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने सोमवार की देर शाम भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार के आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. वे अपने पैतृक गांव प्रखंड के कोरियाही गांव से लौट रहे थे. उनका कहना था कि वर्ष 2017 में पुनौराधाम के जीर्णोद्धार का मुद्दा उन्होंने राज्यसभा में उठाया था. हालांकि इस पर काफी विवाद भी हुआ.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि उनके ही द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष इस प्रस्ताव को रखा गया था, जिसे अमली जामा पहनाने के साथ ही जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही वे सूबे के पहला ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने पुनौराधाम पर आने का काम किया है. उनका कहना था कि राम से थोड़ा भी कम महत्व मां सीता की नहीं है. इसलिए राम नवमी की तरह जानकी नवमी पर छुट्टी की घोषणा की गयी है.
राम व जानकी राष्ट्र के प्रतीक हैं. इसे राजनीति से जोड़ना अनुचित होगा. मौके पर रामनाथ सरावगी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्र, सुरेंद्र राय, अंजनी कुमार पांडेय, डाॅ सुनील कुमार झा, मुकेश कुमार तिवारी व कमलेश तिवारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement