18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर स्कूल भवन में पढ़ते हैं 550 बच्चे, बड़े हादसे से इनकार नहीं

प्रखंड के मध्य विद्यालय भदियन का है यह हाल 20 वर्ष से जर्जर स्कूल की ओर किसी का ध्यान नहीं चापाकल समेत अन्य संसाधन का है घोर अभाव नानपुर : सरकार बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में भवन का निर्माण करा चुकी है, पर अब भी कुछ ऐसे स्कूल हैं, […]

प्रखंड के मध्य विद्यालय भदियन का है यह हाल

20 वर्ष से जर्जर स्कूल की ओर किसी का ध्यान नहीं
चापाकल समेत अन्य संसाधन का है घोर अभाव
नानपुर : सरकार बिहार शिक्षा परियोजना के माध्यम से प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों में भवन का निर्माण करा चुकी है, पर अब भी कुछ ऐसे स्कूल हैं, जहां भवन समेत अन्य संसाधनों का घोर अभाव है.
ऐसे जर्जर भवन में बच्चों को पढ़ाना खतरे से खाली नहीं माना जा सकता है. इस से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि किसी समय कोई बड़ा हादसा न हो जाये. ऐसा ही प्रखंड का एक स्कूल है मध्य विद्यालय, भदियन, जहां करीब 20 वर्ष से स्कूल भवन जर्जर स्थिति में है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पति रामदास ने बताया कि प्रधानाध्यापक व बीइओ समेत कई जनप्रतिनिधियों ने भी इस भवन के निर्माण को लेकर विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में कई बार शिकायत की है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
आठ शिक्षक के भरोसे 550 बच्चों का भविष्य : प्रधानाध्यापक मो नसीमुद्दीन ने बताया कि संसाधन विहीन यह विद्यालय वर्षों से उपेक्षित है. सात शिक्षक के सहारे 550 बच्चों को जर्जर भवन में किसी तरह पढ़ाया जाता है.
एक चापाकल है. शौचालय है, पर वह भी जर्जर स्थिति में है.
छात्रों का काम तो किसी तरह चल जाता है, पर छात्रा व शिक्षिकाओं को काफी परेशानी होती है. उनको छोड़ कर सात शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें से एक ट्रेनिंग में चले गये हैं. फिलहाल सात शिक्षकों के सहारे विद्यालय की सारी जवाबदेही का निर्वहन किया जाता है. जर्जर भवन के चलते अक्सर किसी बड़े हादसा का आशंका बना रहता है. बताया कई बार बीइओ समेत अन्य अधिकारियों को समस्या की समाधान के लिए लिखा जा चुका है, पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है.
वर्तमान वित्तीय वर्ष में जीर्णोंद्धार की संभावना : इस बाबत पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक डाॅ रंजू गीता ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के भवन निर्माण की जिम्मेवारी सर्व शिक्षा अभियान को है. इस विभाग के अधिकारियों को ऐसे जर्जर भवन वाले स्कूल को चिह्नित कर विभाग से राशि की मांग करनी चाहिए था. हालांकि उन्होंने बताया कि उनके माध्यम से इस विद्यालय भवन के जीर्णोंद्धार कराने के लिए विभाग को पत्र भेजा जा चुका है. उम्मीद है इस वित्तीय वर्ष में राशि आ जायेगी, उसके बाद नियमानुकूल भवन का निर्माण कराया जायेगा.
कहते हैं अधिकारी
बीइओ लक्ष्मी सिंह व स्थानीय प्रमुख मुकेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार व विभाग से भवन निर्माण के लिए राशि की मांग की जा चुकी है, पर अब तक आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. आवंटन मिलते हैं निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें