12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश से किसान मायूस

शिवहर/डुमरी कटसरी : करीब 12 घंटे तक चली रिमझिम वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर गंदगी एवं कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वर्षा के कारण काटे गए गेहूं की फसल, खेतों में लगे गेहूं के फसल को भी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर […]

शिवहर/डुमरी कटसरी : करीब 12 घंटे तक चली रिमझिम वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर गंदगी एवं कीचड़ का अंबार लगा हुआ है. जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वर्षा के कारण काटे गए गेहूं की फसल, खेतों में लगे गेहूं के फसल को भी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर किसान चिंतित है. मौसम के मिजाज में आये बदलाव से तापमान में भी गिरावट आयी है. मक्का की फसल में दाना नहीं आने से हलकान किसान अब मौसम के मिजाज में परिवर्तन को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.

उन्हें चिंता सता रही है कि मौसम के कारण उनकी गेहूं की फसल प्रभावित न हो जाए. इधर शहर में वर्षा के कारण खादी भंडार के पास, जगदीश नंदन सिंह द्वार से गर्ल्स हाई स्कूल के बीच गंदगी और कीचड़ जलजमाव से लोगों को परेशानी हो रही है. शिवहर से लालगढ़ जाने वाली सड़क पर भी धोबाही गांव के पास जलजमाव, गंदगी व कीचड़ की स्थिति उत्पन्न है. जिससे सड़कों पर पैदल यात्री का भी चलना मुश्किल हो गया है. जिसके की अन्य ग्रामीण सड़कों की भी स्थिति नारकीय बन गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें