तैयारी. सीएम के आगमन को सुरगाहीं से संचालित हो रही जिले की गतिविधि
Advertisement
सभा स्थल पर कैंप कर रहे अफसर
तैयारी. सीएम के आगमन को सुरगाहीं से संचालित हो रही जिले की गतिविधि तरियानी : मुख्यमंत्री के 14 दिसंबर को प्रखंड के सुरगाहीं आगमन पर प्रशासनिक व अन्य तैयारियां परवान पर पहुंच गयी है. जिले के प्राय: सभी पदाधिकारी सुरगाहीं में कैंप कर रहे हैं. जिसके कारण जिले की प्रशासनिक अन्य गतिविधि सुरगाहीं से संचालित […]
तरियानी : मुख्यमंत्री के 14 दिसंबर को प्रखंड के सुरगाहीं आगमन पर प्रशासनिक व अन्य तैयारियां परवान पर पहुंच गयी है. जिले के प्राय: सभी पदाधिकारी सुरगाहीं में कैंप कर रहे हैं. जिसके कारण जिले की प्रशासनिक अन्य गतिविधि सुरगाहीं से संचालित होती नजर आ रही है. पूरा प्रशासनिक महकमा तैयारी में जुटा हुआ है.
सोमवार को डीएम राजकुमार,डीडीसी मो बारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद,डीसीएलआर सार्दुल हसन खान, बीडीओ संजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, स्थानीय मुखिया अजाज अहमद उर्फ तारा, समेत अन्य सभी प्रखंड कर्मी,अभियंता व अन्य कैंप सभा स्थल पर कैंप किये रहे. वही तैयारी को लेकर काम में जुटे कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आये. कार्यक्रम स्थल के पास की सड़कों की साफ सफाई, रोड मैपिंग, गली नली पक्कीकरण को लेकर चक सुरगाहीं रामश्रेष्ठ पासवान के घर से हरेंद्र पासवान व शिवेंद्र पासवान के घर तक लगी पक्कीकरण का कार्य जारी है.
हर घर नल का जल के तहत पाइप बिछाकर नल लगा दिया गया है. सुरगाहीं वार्ड नबंर 3 में हर घर नल की व्यवस्था की जा चुकी है. बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. बिजली का मीटर घर घर में लगा दिया गया है. सोख्ता व शौचालय का निर्माण अंतिम चरण में है. आगमन को लेकर हेलीपैड 50/50 का निर्माण अंतिम चरण में है.
सभा स्थल के पास दो मॉडल शौचालय 7/8 एवं 5/3 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. सभा स्थल पर स्टेज 50/30 का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है.करीब चालीस एकड़ के परिधि में सभा स्थल बनाया जा रहा है. स्टेज पश्चिम रुख का बनाया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक चौकसी बरती जा रही है. सात निश्चय से संबंधित पंचायत के सभी कार्य अंतिम चरण में है.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिना दहेज के शादी करने वाले होंगे पुरस्कृत : शिवहर. डीएम राजकुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिना दहेज के शादी करने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा. कहा कि इस कार्यक्रम में स्वागत गान नवोदय विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा किया जायेगा. जबकि पांचों प्रखंडों में चार चार बस चलाया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हो सके.मंच के संचालन वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार दास करेंगे.
सीएम को हैलीपेड के पास स्वागत में डीएम एसपी दोनों स्थानीय विधायक मौजूद रहेंगे.उसके बाद गांव भ्रमण का कार्यक्रम है.भ्रमण के दौरान डीएम एसपी स्थानीय विधायक, स्थानीय मुखिया, सरपंच, समिति व वार्ड सदस्य मौजूद रहेंगे.
कहा कि सभा स्थल से 500 मीटर के अंदर किसी भी गाड़ी का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. एसपी प्रकाश नाथ मिश्र धन्यवाद ज्ञापन करेंगे. कार्यक्रम चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच संचालित व संपन्न होगा.
सुरगाहीं में 40 एकड़ की परिधि में बन रहा है मुख्यमंत्री का सभा स्थल
डीएम समेत जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी सभा स्थल पर तैयारी को कर रहे हैं कैंप
सात निश्चय कार्य को पूरा करने के लिए दिन रात किये हुए हैं पंचायत के मुखिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement