शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बैंक के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Advertisement
किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धि में नहीं होगा कोई समझौता: डीएम
शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें बैंक के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक बैंक से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 49.68 एवं किसान क्रेडिट […]
बैठक बैंक से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान बताया गया कि वार्षिक साख योजना की उपलब्धि 49.68 एवं किसान क्रेडिट कार्ड की उपलब्धि 8.17 प्रतिशत रही है. डीएम ने इसको गंभीरता से लेते हुए बैंक प्रतिनिधियों को इसकी शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के उपलब्धि में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए. सभी बैंक इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें. बैंकों के साख जमा अनुपात 49.68 प्रतिशत रहने पर डीएम ने संतोष व्यक्त किया. उन्होंने पीएमइजीवाइ व समग्र गव्य विकास योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
अग्रणी जिला प्रबंधक एके पांडेय ने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही की उपलब्धियों पर चर्चा हुई. जिले के साख जमा की उपलब्धि 18.79 प्रतिशत रहने पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया. बैठक में डीएम ने कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि मनरेगा खाता में केवल खाताधारकों के सदेह उपस्थित होने पर उन्हें ही भुगतान करें. बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख आरआर तिवारी, आरबीआइ के एलडीओ अचिंते घोस, बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक भाष्कर कुमार झा समेत बैंकों के समन्वयक व प्रतिनिधि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement