परसौनी : परसौनी खिरोधर स्थित भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार किट्टू के आवास पर आयोजित बैठक में राहत के सवाल पर कई मुखिया आपस में भीड़ गए. प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों के बीच अब तक राहत का वितरण नहीं होने व सूची में नाम दर्ज होने से वंचित लोगों की बैठक शिवहर सांसद रमा देवी की मौजूदगी में हो रहीं थी.
जहां लोगों ने सांसद के समक्ष शिकायत दर्ज करायी. परसौनी खिरोधर स्थित भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार किट्टू के आवास पर आयोजित बैठक में मुखिया ने पदाधिकारी के मनमानी के विरुद्ध आवाज उठाते हुए पदाधिकारी-विधायक प्रतिनिधि पर सांठगांठ व भेदभाव के कारण राहत वितरण नहीं होने देने का आरोप लगाया. सांसद रमा देवी ने लोगों की परेशानी सुनी, वहीं राहत वितरण में भेदभाव को अनुचित बताया. बैठक चल हीं रहीं थी की अपनी पंचायत में मनमाने ढंग से राहत वितरण कराने को लेकर कई मुखिया आपस में भिड़ गए. सबने पूरे प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित कराने की आवाज उठायी. बैठक के दौरान सांसद रमा देवी ने सभी मुखियों को अपने अपने पंचायत के
अनुश्रवण समिति की सूची देने का निर्देश दिया. सांसद ने उन्हें डीएम से मिलकर समाधान का भरोसा दिलाया. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार, भाजपा नेता भाग्यनारायण शर्मा, आमोद पटेल, शत्रुध्न पांडेय, पंसस नीलांबर झा व उपमुखिया विजय झा आदि उपस्थित थे.