बाढ़पीड़ितों में आक्रोश. कई व्यक्तियों के खाते में दुबारा भेजा गया पैसा
Advertisement
सुगिया कटसरी पंचायत में बाढ़ राहत सर्वे में भारी अनियमियता समाहरणालय पर प्रदर्शन
बाढ़पीड़ितों में आक्रोश. कई व्यक्तियों के खाते में दुबारा भेजा गया पैसा शिवहर : सोमवार को सुगिया कटसरी पंचायत के महिलाओं द्वारा शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया जिसमें बालकेसी देवी,सुमित्रा देवी, राधा देवी, संजय झा, मनीषा देवी, बिलटू सहनी समेत सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि सुगिया कटसरी पंचायत में मनमानी ढंग से सर्वे किया […]
शिवहर : सोमवार को सुगिया कटसरी पंचायत के महिलाओं द्वारा शांति पूर्ण प्रदर्शन किया गया जिसमें बालकेसी देवी,सुमित्रा देवी, राधा देवी, संजय झा, मनीषा देवी, बिलटू सहनी समेत सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि सुगिया कटसरी पंचायत में मनमानी ढंग से सर्वे किया गया है जिसमें ग्रामीणों ने मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि दुबारा सर्वे के काम में जो लोग पैसा दिया उसका नाम सर्वे में आया हमलोग गरीब है पैसा नहीं दे पाया तो सर्वे में नाम नहीं आया और जिसको पहली बार बाढ़ राहत का पैसा मिल चुका है वैसे दर्जनों ग्रामीणों का नाम दुबारा सर्वे के लिस्ट में आया हुआ है.
थाना क्षेत्र के सुगिया कटसरी में बाढ़ राहत सर्वे में पुनः अनियमितता उजागर हुआ है 14 अगस्त को आयी बाढ़ के बाद सभी का सर्वे किया गया था और कुछ लोगो के खाता में बाढ़ राहत का छह हजार की राशि भेजी गयी जिसमें अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ पंचायत भवन में प्रदर्शन और सड़क जाम किया गया था तब जिला पदाधिकारी राजकुमार के द्वारा दुबारा सर्वे का आदेश दिया गया था जब दुबारा सर्वे किया गया. दुबारा सर्वे में भी अनियमितता सामने आने को लेकर सुगिया कटसरी के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया ओर कहा कि मेरा दुबारा सर्वे के लिस्ट में भी नाम नहीं आया है और जिसको पहला लिस्ट में नाम आया था उसके खाते में छह हजार पैसा भी उठा लिया गया.उसको फिर दुबारा लिस्ट में भी नाम आ गया है .
बाजपट्टी >> थाना की ओर से साड़ी का वितरण : महमदा व वनगांव के मुसहरी टोला में बाजपट्टी थाना की ओर से कुल 400 बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच साड़ी, लूंगी, गमछा व बिस्कुट का वितरण किया गया. मौके पर थानाध्यक्ष कंचन भास्कर, राजनाथ राय, विनोद कुमार सिंह, नागेंद्र प्रसाद व मो एजाज खान समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement