शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड अर्न्तगत अभिराजपुर वैरिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना व ग्राम जल व स्वच्छता कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपये की सरकारी राशि गबन के मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दो कार्यपालक अभियंता पूर्व मुखिया,पंचायत सचिव समेत 23 के विरुद्ध प्राथमिकी पिपराही थाना में दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
अभियंता समेत 23 के विरुद्ध प्राथमिकी
शिवहर : जिले के पिपराही प्रखंड अर्न्तगत अभिराजपुर वैरिया पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छता योजना व ग्राम जल व स्वच्छता कार्यक्रम के तहत तीन करोड़ 67 लाख 80 हजार रुपये की सरकारी राशि गबन के मामले में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के दो कार्यपालक अभियंता पूर्व मुखिया,पंचायत सचिव समेत 23 के विरुद्ध […]
उक्त कार्रवाई कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग शिवहर मनीष कुमार के लिखित बयान व जांच टीम के प्रतिवेदन के आधार पर की गयी है. बताते चलें कि स्थानीय मुखिया रूब्बी देवी ओडीएफ घोषित वैरिया पंचायत में शौचालय में सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिये सात सितंबर से समाहरणालय मैदान में आमरण अनशन पर बैठी थी.
डीएम राजकुमार के प्रतिनिधि के रूप में एसडीओ आफाक अहमद के कार्रवाई के आश्वासन के बाद भी वे अनशन तोड़ने को तैयार नहीं थी. वे शौचालय निर्माण के गबन के मामले में दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़ी थी. इस बीच शनिवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने उक्त निर्णय लिया है. प्राथमिकी के बाद मुखिया रूब्बी देवी ने अनशन तोड़ने की घोषणा की. उसके बाद एसडीओ आफाक अहमद,जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आलोक कुमार व डीआरडीए के निदेशक के आग्रह पर उन्होंने जूस पीकर अनशन तोड़ दिया है.
पूर्व मुखिया समेत 13 वार्ड सदस्यों पर भी की गयी प्राथमिकी: जांच प्रतिवेदन के आधार पर व कार्यपालक अभियंता पीएचइडी मनीष कुमार के बयान पर पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार सिंह, वार्ड 1 की तत्कालीन वार्ड सदस्य रेखा देवी,वार्ड 2 के तत्कालीन वार्ड सदस्य बैजनाथ राय, वार्ड 3 के तत्कालीन वार्ड सदस्य हरिकिशोर राय, वार्ड 4 के तत्कालीन वार्ड सदस्य विंदेश्वर राय, वार्ड 5 के तत्कालीन वार्ड सदस्य सुमन देवी, वार्ड 6 के तत्कालीन वार्ड सदस्य शिवशंकर राम, वार्ड 7 के तत्कालीन वार्ड सदस्य सुनैना देवी, वार्ड 8 की तत्कालीन वार्ड सदस्य कांति देवी, वार्ड 9 की तत्कालीन वार्ड सदस्य राजो देवी, वार्ड 10 की तत्कालीन वार्ड सदस्य जगेश्वर राम, वार्ड 11 के तत्कालीन वार्ड सदस्य शकत देवी, वार्ड 12 की तत्कालीन वार्ड सदस्य चुनचुन देवी, वार्ड 13 के तत्कालीन वार्ड सदस्य संतोष कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सहायक अभियंता के विरुद्ध भी दर्ज हुई प्राथमिकी: बैरिया पंचायत में शौचालय की राशि गबन मामले में तत्कालीन पंचायत सचिव गजेंद्र सिंह, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार, अशोक कुमार, तत्कालीन कनीय अभियंता पीएचइडी अनिल कुमार, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग किशुनदेव दिसवा व सत्येंद्र प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही तत्कालीन जिला जल व स्वच्छता समिति के समन्वयक मंगलम कुमार सिंह के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी. पूरे मामले में कांड संख्या 124/17 पिपराही थाना में दर्ज पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है. कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस निरीक्षक श्री कांत सिंह को बनाया गया है. मालूम हो कि फरवरी 2016 में बैरिया पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement