7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्ष्य संकलन को पुलिस टास्क टीम की गयी गठित

शिवहर : बैरिया पंचायत में शौचालय में सरकारी राशि गबन के मामले में पर्यवेक्षण एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रितीश कुमार स्वयं करेंगे. एसपी ने बताया कि साक्ष्य संकलन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. साक्ष्य संकलन करने व अन्य कार्रवाई के लिये एसपी के अध्यक्षता में टास्क टीम का गठन किया […]

शिवहर : बैरिया पंचायत में शौचालय में सरकारी राशि गबन के मामले में पर्यवेक्षण एसपी प्रकाश नाथ मिश्र व एसडीपीओ प्रितीश कुमार स्वयं करेंगे. एसपी ने बताया कि साक्ष्य संकलन करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

साक्ष्य संकलन करने व अन्य कार्रवाई के लिये एसपी के अध्यक्षता में टास्क टीम का गठन किया गया है. जिसमें एसडीपीओ प्रितीश कुमार, उपाधीक्षक मुख्यालय जगदानंद ठाकुर, पुलिस निरीक्षक श्री कांत सिंह, थानाध्यक्ष पिपराही सुजीत कुमार व पुअनि अमर कुमार को शामिल किया गया है. साक्ष्य संकलन हेतु एक नियंत्रण कक्ष में 100 नंबर पर सूचना दी जा सकती है. कहा कि किसी के पास कोई प्रामाणिक दस्तावेज, फोटोग्राफ या अभिलेख हो तो उसे लोग टास्क टीम या पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करा सकते हैं. शौचालय के गबन मामले पुलिस अपने तरीके से अनुसंधान करने के पक्ष में है.
एसपी ने साफ शब्दों में कहा कि जांच टीम का रिपोर्ट स्पष्ट नहीं लग रहा है. ऐसे में पुलिस अपने तरीके से अनुसंधान करेगी. कहा कि 15 लोगों द्वारा शौचालय बनवाकर राशि निकालने, 626 लोगों द्वारा पैसा लेने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं करने व एक सौ से अधिक लोगों द्वारा शौचालय बनवाकर तोड़ देने का भी रिपोर्ट है. पुलिस सभी मामलों में अनुसंधान करेगी. सरकारी राशि का गबन करने वाले बख्से नहीं जायेंगे. कहा जांच रिपोर्ट में अंकेक्षण प्रतिवेदन, बैंक स्टेटमेंट, चेक निर्गत करने संबंधी जानकारी नहीं हैं. जिस पर पुलिस कार्य करेगी. पूरे मामले में छानबीन होगी. इधर पुलिस के इस रुख से नामजद के अतिरिक्त कई सरकारी व गैरसरकारी दोषी लोगों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. हालांकि यह जांच का मामला है. इधर पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है. मौके पर एसडीपीओ प्रितीश कुमार व पुलिस निरीक्षक श्रीकांत सिंह समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें