शिवहर : जिले के चमनपुर पंचायत में बाढ़ राहत के सर्वे में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण में पहुंची पर पथराव भी किया. जिसको लेकर आस पास अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इससे पूरा समाहरणालय गेट से मुख्य पथ तक का क्षेत्र […]
शिवहर : जिले के चमनपुर पंचायत में बाढ़ राहत के सर्वे में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को समाहरणालय गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण में पहुंची पर पथराव भी किया. जिसको लेकर आस पास अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इससे पूरा समाहरणालय गेट से मुख्य पथ तक का क्षेत्र रणक्षेत्र में तब्दील नजर आया.
प्रदर्शनकारी किसी की भी बात सुनने को तैयार नहीं दिख रहे थे. चमनपुर पंचायत के ग्रामीणों में महेंद्र साह, मोहम्मद रफीक, सुरेश साह, मोहम्मद जाहेब जान, शिवनारायण पासवान, सुबोध यादव, संदीप साह, सुनीता देवी, जमीला खातून, संगीता देवी का कहना था कि पंचायत के वार्ड नम्बर-3, 4, 5, 6 व 13 में बाढ़ राहत के सर्वे में गड़बड़ी की गयी है. उसी का सूची में नाम जोड़ा गया है. जिसने सुविधा शुल्क दिया है. वे सभी वंचित का नाम सूची में जोड़ने व सूची से वंचित करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने अधिकतर महिलाएं थी. जो मीडिया कर्मी पर भी आक्रमण करने को तैयार नजर आ रही थी.
बताते चले कि 11:00 बजे से समाहरणालय परिसर में चमनपुर पंचायत के जनता का पहुचना शुरू हो गया था. करीब 12:00 बजे से चमनपुर पंचायत के जनता द्वारा समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन किया जाने लगा.करीब 12:15 बजे शिवहर थाना प्रभारी विधि व्यवस्था संधारण को पहुंचे किंतु प्रर्दशनकारियों ने उनकी बात नहीं सूनी. उग्र प्रर्दशनकारियों ने उन्हे वापस लौटने पर विवस कर दिया. 12:30 बजे समाहरणालय के पिछले गेट पर महिलाओं से एसडीओ अफाक अहमद को घेरा.वही अपनी समस्या से अवगत करते हुए उनसे नोकझोंक की. जबकि करीब 12:45 बजे पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा को पहुंचते ही प्रदर्शनकारी उनसे उलझ गये. इसके पूर्व की एसपी उन्हें समझाने का प्रयास करते.12:50 बजे चमनपुर पंचायत के लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन पर पथराव शुरू कर दिया. करीब 1:15 बजे तक रुक-रुकपर पत्थरबाजी होती रही, कई पुलिस वाले पत्थर से चोटिल हो गये. करीब 1:30 बजे तक भीड़ काबू में नहीं आया तो पुलिस लाइन से फोर्स एसपी के आदेश से आया. पुलिस बल की तैनाती के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गये.
एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने कहा कि प्रदर्शनकारी समाहरणालय परिसर में घुसना चाह रहे थे. पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. कहा कि पुलिस ने संयम का परिचय देकर मामला को शांत किया. मालूम हो कि पुलिस पत्थर की चोट को सहती रही. किंतु प्रदर्शनकारियों को हाथ तक नहीं लगाया.