27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदार शिक्षा से कदम चूमती है मंजिल

तरियानी : प्रखंड के युगल किशोर जयमंगल महाविद्यालय में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद लवली आनंद, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ आफाक अहमद ,मोरचा के संयोजक राधेश्याम सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमोद कुमार, प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह, मुकेश […]

तरियानी : प्रखंड के युगल किशोर जयमंगल महाविद्यालय में नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व सांसद लवली आनंद, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, एसडीओ आफाक अहमद ,मोरचा के संयोजक राधेश्याम सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमोद कुमार, प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित करके किया. मौके पर वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षकों के ईमानदार शिक्षा से मेहनती छात्रों की मंजिल कदम चुमती है. मौके पर डीएम राजकुमार ने अपने जीवन एवं

शिक्षक जीवन के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि सफलता के लिए जहां कड़ी मेहनत व द्ढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है.
वहीं मंजिल पाने के लिए शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन की भी जरूरत है. इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से अपनी गरिमा बनाये रखने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ आफाक अहमद ने शिक्षक रूप में किये गये कार्य को साझा किया. कहा शिक्षक ही बच्चों की नींव तैयार करते हैं. ऐसे में शिक्षकों की जवाबदेही बढ़ जाती है.
मौके पर पूर्व सांसद लवली आनंद ने शिक्षा व्यवस्था पर चोट करते हुए कहा कि सरकार के त्रुटिपूर्ण नीति के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है.इस दौरान शिक्षकों को छाता, चादर व बुकलेट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सुरेश कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन नियोजित शिक्षक न्याय मोरचा के जिला सचिव शरफुद्दीन ने किया. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अजब लाल चौधरी, मुखिया गौरव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नीरज सिंह पप्पु समेत कई मौजूद थे.
रीगा . स्थानीय किसान भवन में शांतिनिकेतन परिवार की ओर से डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखन देव ठाकुर, रिटायर शिक्षक सुरेश ठाकुर, दामोदर झा, संस्था के निदेशक सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. . मौके पर राजन कुमार, इंद्र देव कुमार, विमल कुमार व प्रवीण आनंद ने अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर रामजी मंडल, राजेंद्र चौधरी, राम लखन सिंह, धर्मनाथ सिंह व राधेश्याम चौधरी समेत अन्य मौजूद थे. वहीं, मां शारदा पब्लिक स्कूल, रामपुर गंगोली में निदेशक नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया.
शिवहर: छात्र एकता परिषद द्वारा हरनाही में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक कुमार ने की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति सर्वपाल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यार्पण किया गया. इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक काली चरण को शॉल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन फुलबाबू कुमार ने किया. मौके पर नीरज कुमार, संजीव कुमार समेत कई मौजूद थे.
शिवहर:शिक्षक दिवस के अवसर पर स्टार कंप्यूटर फतहपुर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक मधुरेंन्द्र कुमार ने की. कार्यक्रम में आलोक कुमार अलौकिक ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया. वही शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया.
शिवहर: शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्थानीय रामकृष्ण मिशन स्कुल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी कलम व औजार बॉक्स का वितरण किया गया. वही सेवानिवृत शिक्षक शारदा प्रसाद सिंह के दिर्घायु होने की कामना की गयी. वही पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के चित्र पर मल्यापर्ण किया गया. इधर जनअधिकार छात्र परिषद द्वारा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार यादव के अध्यक्षता में सेवानिवृत शिक्षक नागेंद्र साह को उनके घर जाकर सम्मानित किया गया. मौके पर मणिभूषण सिंह,विश्वसेन मिश्र, राजन पटेल समेत कई मौजूद थे.इधर स्वतंत्रता सेनानी उतराधिकारी ऋषिदेव सिंह के अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन के जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उनके चित्र पर मर्ल्यापर्ण किया गया. मौके पर सुधीर रंजन मिश्र,मुन्नी सिंह, रामाज्ञा प्रसाद, बालदेव प्रसाद, विश्वनाथ पांडेय.सीताराम सिंह, जगदीश राय, विश्वनाथ पांडेय समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें