सुरसंड : बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए बघाड़ी पंचायत के मुखिया ने अपने निजी कोष से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पच्चीस हजार रुपये का सहयोग दिया है. मुखिया पद्मराज भारद्वाज पिंटू ने जिला पार्षद कामिनी झा के साथ सोमवार को डीएम राजीव रौशन के कार्यालय कक्ष में जाकर उन्हें पच्चीस हजार रुपये का ड्राफ्ट सौपा. मुखिया श्री पिंटू ने बताया कि इन दिनों बिहार की आधी आबादी बाढ़ की चपेट में है. आयी विनाशकारी बाढ़ के चलते आज भी कई लोग सड़क से लेकर रेलवे लाइन पर शरण लिए हुए है.
ऐसी स्थिति में त्रासदी झेल रहे लोगों के सहयोग में सक्षम लोगों को भी हाथ बटाना चाहिए ताकि बाढ़ पीड़ितों को तत्काल दयनीय स्थिति से उबारा जा सके. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों की सराहना करते हुए डीएम श्री रौशन की जमकर प्रशंसा की. यहां बता दें कि मुखिया श्री पिंटू ने एक सप्ताह पूर्व भी अंचल कार्यालय में जाकर सीओ ओमप्रकाश को भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने के लिए बीस हजार रुपये का ड्राफ्ट सौपा था.