शिवहर : जिले के अति प्राचीन एेतिहासिक मंदिर देकुली धाम में सावन के प्रथम सोमवारी को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
Advertisement
मूसलधार बारिश के बीच शिवालयों में उमड़े भक्त
शिवहर : जिले के अति प्राचीन एेतिहासिक मंदिर देकुली धाम में सावन के प्रथम सोमवारी को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मूसलाधार वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गयी .लोगों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. कुछ लोग […]
मूसलाधार वर्षा के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नहीं देखी गयी .लोगों ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ देकुली धाम स्थित बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. कुछ लोग बागमती नदी घाट से जल भरकर शिव लिंग पर जलाभिषेक किये. इस दौरान मन्नत उतारने के लिए कुछ भक्तों को दंड देते हुए मंदिर परिसर में पहुंचकर जलाभिषेक करते देखा गया.तो कांवरियों की टीम ने बोल बम के नारा लगाते हुए बाबा भुवनेश्वर नाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
इस दौरान रविवार दिन से ही बाबा भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. सोमवार की सुबह मंदिर गेट खुलते ही कांवरियों का जत्था एवं श्रद्धालुओं की भीड़ ने मंदिर के गर्भगृह में जा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. कहा जाता है कि द्रुपद काल के इस ऐतिहासिक मंदिर में दर्शन से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. यह मंदिर जिला वासियों की आस्था से जुड़ी हुई है . यहां नेपाल तक के श्रद्धालु दर्शन व जलाभिषेक करने आते हैं. सोमवार को जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया. बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान एवं जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा ने बाबा भुवनेश्वर नाथ मंदिर में मस्तक नवाकर जलाभिषेक किया . मंदिर परिसर में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच सपेरा भी सांप को दिखाकर रोटी की व्यवस्था में जुटा दिखा .
पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पिपराही थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल सक्रिय नजर आयी. जिले के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. बौद्धकालीन गौरी शंकर मंदिर दुम्मा हिरोता में भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जलाभिषेक किया . माना जाता है कि यहां जलाभिषेक से शिव और गौरी दोनों का आशीर्वाद प्राप्त होता है .नगर में स्थित चारों शिव मंदिर में लोग पूजा अर्चना करते देखे गये.
पहाड़पुर शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव के साथ भगवान शिव की आराधना की जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा शिवहर जिला शिवमय नजर आ रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement