गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
Advertisement
देवी-देवता भी करते हैं अपने-अपने गुरु की पूजा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिलेभर में कार्यक्रमों का हुआ आयोजन मेजरगंज : प्रखंड के जय सुदर्शन आश्रम मुबारकपुर के प्रांगण में रविवार को आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज के सानिध्य में दिव्य गुरु पूजा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. जिसमें आचार्य श्री ने अपने दिव्य संबोधन में गुरु की विशेषता व महत्व के […]
मेजरगंज : प्रखंड के जय सुदर्शन आश्रम मुबारकपुर के प्रांगण में रविवार को आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज के सानिध्य में दिव्य गुरु पूजा महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. जिसमें आचार्य श्री ने अपने दिव्य संबोधन में गुरु की विशेषता व महत्व के बारे में बड़े विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा एवं बुद्ध पूर्णिमा के दिन मनुष्य क्या, देवी-देवता भी गुरु का पूजन करते हैं, क्योंकि गुरु के बिना हर जीव का जीवन अधूरा है. तुलसीदास जी ने भी श्री राम चरित्र मानस में एक चौपाई के माध्यम से बताते हैं कि ‘गुरु बिन भवनिधि तराई न कोई,ज्यो बिरंचि संकर सम होई’, अर्थात गुरु के बिना इस भवसागर से कोई पार नहीं हो सकता. चाहे वह ब्रह्मा व शिव जैसी शक्ति ही क्यों न अर्जित कर ले, इसीलिए गुरु को सर्वोच्च सत्ता से भी नवाजा गया है.
आचार्य श्री ने अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा हम तमाम जीवो का जीवन शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा अर्थात पूर्ण चांद की तरह सारे कालीमाओ का नाश करते हुए समाज को प्रकाश दे. जो सभी भेदभाव से परे ऊंच-नीच, छोटे-बड़े का भेद न करता हो. इस मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के लोगों के अलावा पड़ोसी जिला व नेपाल देश के शिवगणों ने भाग लिया. इस आयोजन में मुख्य रूप से आचार्य श्री के परम शिष्य देहरादून से आए स्वामी शिवानंद जी एवं स्थानीय भक्त रुद्रेश कुमार सिंह बाबू साहेब का महोत्सव को सफल बनाने में अहम योगदान रहा. मौके पर सत्येंद्र सिंह, गंगा सिंह, गुणानंद चौधरी, रीगा शुगर मिल के जेनरल मैंनेजर, उप प्रमुख मनोज कुमार, प्रभाकर चौधरी, नागेन्द्र सिंह, बैधनाथ सिंह, आशुतोष कुमार सिंह व शिवचंद्र सिंह मोनू सहित समेत कई गण्यमान्य व श्रद्धालु उपस्थित थे.
पुपरी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को नगर के मंदिरों व विद्यालयों में गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर के पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज लगा कर हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किय. नगर संघ चालक प्रो राजकुमार जोशी ने कहा कि यह देश के लिए संक्रमण काल है. ऐसी परिस्थितियों में संघ का दायित्व राष्ट्रवादी शक्तियों को संगठित कर देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना है. उन्होंने गुरु की महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि शाब्दिक अर्थ में अंधकार में ज्ञान की दीप प्रज्वलित करने वाले शख्स का नाम गुरु है. कहां कि गुरु वह तेज है. जिनके आते ही सारे संशय के अंधकार खत्म हो जाते हैं. गुरु वो ज्ञान है. जिसके मिलते ही पांचों तत्व एक हो जाते हैं. गुरु वो सतचित आनंद है. जो हमें हमारी पहचान देती है. मौके पर जिला संघ चालक डा ओमप्रकाश, नगर कार्यवाहक मुकेश कुमार, रामशंकर चौधरी, गणेश कुमार सोनु व राजू गुप्ता समेत अन्य स्वयंसेवक मौजूद थे. इधर डिवाइन ग्लोरी पब्लिक स्कूल पुपरी में कार्यक्रम का आयोजन कर गुरु के समक्ष अपना सम्मान समर्पित किया गया. विद्यालय के छात्र -छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने गुरु की पूजन कर गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर निदेशक हेमंत गिरि, प्रधान अभय कुमार, उप प्रधानाचार्य किशोर कांत झा, राहुल व राखी समेत अन्य मौजूद थे. नगर के बड़ी ठकुरवाड़ी में भी महंथ विमल दास ने गुरु पूजन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया.
सोनबरसा : परिहार व सोनबरसा के सीमा पर स्थित जय नगर बाजार पर रविवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बाबा भिखारी दास जी महराज के सम्मान में उनके शिष्यों ने गुरु पूजा का दो दिवसीय आयोजन किया. जिसमें भारत व नेपाल के सैकड़ों गांव के महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शिष्यों ने बाबा भिखारी दास जी महराज का आशीर्वाद लेने के बाद भंडार में प्रसाद ग्रहण किया. वहीं बाहर से आए प्रवचन देने वालों ने अपने प्रवचन में कहा कि बिना गुरु के ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती हैं, आत्मज्ञान के लिए जीवन में तत्वदर्शी सदगुरु की आवश्यकता है. आदर्श पुरुष संसार से पहले भी थे, आज भी है और भविष्य में भी रहेंगे. मौके पर संत गुरु भुषण साहब, सूरज गोसाई, रीणा दासिन, ललित दास, राज किशोर दास, अनिल ठाकुर, मुखिया नरेन्द्र प्रसाद, मदन राय, कारी राय, सरपंच गंगाधर प्रसाद, हरिहर प्रसाद साह, सूरज राय, राकेश यादव, वंशलाल प्रसाद व रामएकवाल दास समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement