शिवहर : सावन की प्रथम सोमवारी को देकुली बाबा भुनेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं व कांवरियों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने व विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक गतिविधि रविवार को तेज रही. एसडीओ अफाक अहमद,एसडीपीओ प्रितीश कुमार व बीडीओ अजय कुमार ने देकुली धाम परिसर का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य मार्ग पर दुकान सजाने वाले लोगों से दुकान हटाने का निर्देश दिया गया. वहीं साफ-सफाई की व्यवस्था करने का निर्देश मंदिर प्रबंधन को दिया गया.
एसडीओ ने बताया कि इस दौरान बागमती नदी के डुब्बा घाट का भी जायजा लिया गया. जहां साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बताते चलें कि देकुली बाबा भूनेश्वर नाथ मंदिर लोक आस्था का केंद्र है. कहा जाता है कि द्रुपद काल के इस मंदिर में पूजा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. अति प्राचीन यह मंदिर जिला का ऐतिहासिक धरोहर भी है. जिले के आस पास के जिलों व नेपाल तक के लोग यहां पूजा-अर्चना करते हैं. इसके पूर्व डीएम राजकुमार व एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने भी शनिवार को मंदिर परिसर का जायजा लिया था व आवश्यक दिशा निर्देश दिया था. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार देकुलीधाम पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है. थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने बताया कि 30 पुरुष पुलिस, 6 महिला पुलिस व 6 दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. मालूम हो कि श्रावणी मेला को लेकर जिले में करीब दो सौ पुलिस की तैनाती की जा रही है.