25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर में 126 मामलों का निबटारा

शिवहर : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शिवहर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें जिला पदाधिकारी राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुभाष चंद्रा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1563 मामले […]

शिवहर : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शिवहर व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला सत्र न्यायाधीश राघवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें जिला पदाधिकारी राजकुमार पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायाधीश सुभाष चंद्रा सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1563 मामले में मात्र 126 मामले का निष्पादन किया गया .जिसमें 37 लाख 60 हजार146 रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई है .

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक से संबंधित कुल 914 मामले में मात्र 64 मामले का ही निष्पादन किया गया जिसमें 37 लाख 40 हजार 907 रुपया की राजस्व प्राप्ति की गयी. जबकि टेलीफोन बिल के मामले में 510 मामले रखे गये थे. जिसमें 58 मामले का निष्पादन किया गया. वहीं 19 हजार 239 रुपये की रिकवरी की गयी .कंपाउंडेवल केस के मामले में 100 मामले रखे गये थे. जिसमें एक भी मामला का निष्पादन नहीं किया गया .मोटर व्हीकल के 29 मामले में से एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया. वैवाहिक के 10 मामले रखे गये थे, जिसमें एक भी मामले का निष्पादन नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें