शिवहर : पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झंझारपुर के सांसद वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हम अपने देश के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए भाजपा कृतसंकल्पित है. कहा कि आज देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है .
मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा देश के विकास को संजीवनी प्रदान कर रही है .वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व मानचित्र पर पुनः विश्व गुरु के रुप में प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा. कहां की वृक्षारोपण कार्यक्रम पंडित दीनदयाल जयंती वर्ष के अवसर पर चलाया जा रहा है .जो बूथ लेवल तक चलेगा .बूथ लेवल पर वृक्षारोपण का उद्देश्य भारत को पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करना है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की पार्टी की नीव है. कहा कि मजबूती और गतिशीलता के साथ जन-जन तक भाजपा के संदेश को पहुंचाएं.
मोदी के विकास कार्यों को हर दिल तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता गतिशील रहे .पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान और त्याग से ही भाजपा सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. विश्व के मानचित्र पर भारत ने का परचम लहराने में मोदी सरकार कामयाब रही है. मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे ने कहा कि सात जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालय पर एवं आठ जुलाई को सभी पंचायतों में वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा. जबकि नौ जुलाई को बूथ स्तर पर भाजपा द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा .कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सह वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी रामकृपाल शर्मा ने किया . उन्होंने सांसद को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया . जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान जिला मंत्री विभाष चंद्र झा ने सांसद की आगवानी की एवं गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
झंझारपुर के सांसद ने किया पौधरोपण: शिवहर.पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी दिवस के अवसर पर भाजपा द्वारा स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया . जिसमें मुख्य अतिथि झांझरपुर के सांसद वीरेंद्र चौधरी द्वारा वृक्षारोपण किया गया. सांसद ने आम का वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . मौके पर जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे महामंत्री रामकृपाल शर्मा, शिवशंकर गुप्ता,अनिल कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नंदकिशोर चौधरी, दिनेश प्रसाद, रमा शंकर सिंह मीडिया प्रभारी विनय कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ रामबहादुर प्रसाद गुप्ता, रामकृष्ण, धर्मेंद्र पांडे, प्रदीप कुमार सोनू , शिव लाला सिंह, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सुनीता रानी, मुखिया प्रतिमा यादव अनिल कुमार सिंह, शिव शंकर गुप्ता, राजेश कुमार राजू समेत कई मौजूद थे.