शिवहर : ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के शिवहर नगर अध्यक्ष मोनू पटेल ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि नगर में हर ओर जलजमाव से नगरवासी एवं यात्री परेशान है.रोज दुर्घटनाएं हो रही है. एनएच 104 का हाल सबसे बुरा है.सड़क गड्ढों से भरा परा है. जलजमाव से लोगो का चलना दूभर हो गया है.जिला प्रशासन को इस ओर कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया है .लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दिया की अगले 48 घंटे में नगर को जलजमाव एवं कीचड़ से मुक्त कराये अन्यथा एबीएसयू नगर के जलमग्न सड़क में नाव चलाकर प्रतीकात्मक विरोध करेगा.