13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हलका कर्मचारियों के जिम्मे 50 रेवेन्यू विलेज, लोग परेशान

पुपरी : स्थानीय अंचल क्षेत्र मात्र दो हल्का कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. नतीजतन क्षेत्र के लोग परेशान हैं. महज एक अदद जमीन की लगान रसीद के लिए लोगों को हलका कर्मचारी के कार्यालय का दर्जनों बार चक्कर लगाना पड़ता है. लिहाजा समय के साथ आर्थिक क्षति का समाना भी करना पड़ रहा है. […]

पुपरी : स्थानीय अंचल क्षेत्र मात्र दो हल्का कर्मचारियों के भरोसे चल रहा है. नतीजतन क्षेत्र के लोग परेशान हैं. महज एक अदद जमीन की लगान रसीद के लिए लोगों को हलका कर्मचारी के कार्यालय का दर्जनों बार चक्कर लगाना पड़ता है.

लिहाजा समय के साथ आर्थिक क्षति का समाना भी करना पड़ रहा है. नियमत: हलका कर्मचारी व पंचायत सचिवों को पंचायत में रह कर लोगों के कार्यों का निपटारा करना है, पर उदाहरण के लिए भी कोई पंचायत नहीं, जहां उक्त दोनों कर्मचारी रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हों. ऐसे में यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि
सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ रहे है. हालांकि स्थानीय अंचल में पदस्थापित हलका कर्मचारी रामशंकर ठाकुर व रामकिशोर महतो बताते हैं कि उन दोनों को सात-आठ पंचायतों का प्रभार मिला हुआ है. ऐसे में किसी पंचायत में रह कर कार्यों का निष्पादन करना संभव नहीं है.
कर्मचारी रामकिशोर महतो कहते हैं कि उनके जिम्में पुपरी, झझिहट, हरदिया, बौराबाजीतपुर, हरिहरपुर, भिट्ठाधर्मपुर व नगर पंचायत जनकपुर रोड का प्रभार है, जिसमें कुल 31 रेवेन्यू विलेज है. वहीं, रामशंकर ठाकुर बताते हैं कि उनके जिम्मे बलहा मकसूदन, गंगटी, आवापुर उत्तरी, आवपुर दक्षिणी, बछारपुर, गाढ़ा व रामनगर बेदौल पंचायत का प्रभार है,
जिसमें कुल 19 रेविन्यू आता है. इसके अलावा अंचल निरीक्षक का कार्य भी उन्हीं के जिम्मे है. खास बात यह कि अंचल कार्यालय में एक भी अमीन पदस्थापित नहीं हैं, जिसके चलते किसी भी प्रकार के जमीन की मापी सरकारी स्तर से नहीं हो पा रहा है. ऐसे में अंचल क्षेत्र के लोगों की क्या परेशानी हो सकती है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
कर्मचारियों की है कमी
अंचल कार्यालय में कर्मचारियों की कमी है. इसकी जानकारी सभी वरीय अधिकारियों को है. मात्र दो कर्मचारियों की बदौलत पूरे अंचल का कार्य निष्पादित कराया जाता है. ऐसे में लोगों की शिकायत लाजिमी है. एक बार पुन: लोगों की समस्या से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा.
लवकेश कुमार, सीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें