19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवापुर में बड़े वाहनों का आवागमन ठप

दहशत. बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, रात तक सड़क पर पानी के चढ़ने की आशंक शिवहर : नेपाल के जल-अधिग्रहण क्षेत्र व विगत तीन दिनों से जारी वर्षा से बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बेलवा घाट के पास बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. इधर […]

दहशत. बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी, रात तक सड़क पर पानी के चढ़ने की आशंक

शिवहर : नेपाल के जल-अधिग्रहण क्षेत्र व विगत तीन दिनों से जारी वर्षा से बागमती नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बेलवा घाट के पास बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है.

इधर बेलवा देवापुर पथ में वर्षा के पानी व कीचड़ से बड़े वाहनों का आवागमन ठप हो गया है. नदी के जलस्तर में उठाव व गिरावट से कटाव भी बहुत तेजी से हो रहा है. बेलवा घाट पर कीचड़ हो जाने से बड़े वाहनों का चलना मुश्किल है .वही छोटे वाहन जैसे तैसे निकाल लिये जा रहे हैं. किंतु चार चक्का वाहन का परिचालन इस पथ पर ठप है. बेलवा निवासी गेना राउत का कहना है बागमती नदी में पानी बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है .अगर पानी बढ़ने की सिलसिला जारी रहा तो रात तक पानी सड़क पर आ सकती है.
पूरी तरह यातायात बाधित हो सकती है. उसके बाद दो चक्का वाहन भी इस पथ पर नहीं जा सकेंगे. रामचंद्र साह का कहना है बागमती नदी में जलस्तर की वृद्धि जारी है.
वही हमलोगों को बाढ़ आने की आशंका बनी हुई है कि बाढ़ कभी भी आ सकती है इसको लेकर बेलवा नरकटिया के लोगों में दहशत है. किंतु हमलोग ने अपने स्तर से बाढ़ से निपटने की तैयारी पूरी कर लिए है. वही बेलवा घाट पर चल रहे स्लूइस गेट का कार्य निर्माण में बारिश बाधा डाल रही है . गेट के निर्माण में लगे छोटे लाल सहनी का कहना है कि दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा . कार्यरत संजय कुमार ने बताया कि अंबन्तिका लिमिटेड कंपनी के द्वारा काम प्रगति पर है. इसे दो साल में पूरा कर लिया जाएगा.
जल जमाव पर स्टूडेंट यूनियन ने जताया रोष: शिवहर. ऑल बिहार स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर्यन चौहान ने बारिश के बाद शहर में हुए जगह जगह जल जमाव पर रोष व्यक्त किया है. आर्यन ने कहा कि हर साल के भांति इस साल भी पूरे शहर की स्थिति नारकीय बना हुआ है. नालों से पानी ओवर फ्लो होकर सड़क पर बह रहा है.वही दूसरी ओर एनएच 104 के निर्माण का हाल बेहाल है. सड़क जगह जगह निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से गड्ढ़ों में तब्दील है.जिससे जलजमाव के कारण शहर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. रोज इस सड़क पर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. उन्होंने प्रशासन एवं नगर पंचायत से मांग किया कि जल्द से जल्द एनएच 104 का निर्माण कार्य पूरा करे. नालों की उड़ाही ससमय कराया जाये एवं साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें