23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shani Gochar 2023: 17 जनवरी के बाद मार्च 2025 तक कुंभ-मकर और मीन राशि वालों को शनि देंगे कष्ट, जानें उपाय

Shani Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव इन्हें घोर कष्ट देंगे. शनि कुंडली में शनि जिस घर में बैठते है उस घर को ठीक रखते है तथा जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते है, इसलिए शनि के महादशा तथा अंतर्दशा में अपने कर्म को ठीक रखना जरूरी होता है .

Shani Gochar 2023: न्याय के ग्रह शनि राशि परिवर्तन करेंगे. भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह का एक महतवपूर्ण स्थान है. ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को विशेष दर्जा दिया गया है. शनिदेव को कर्मफल दाता, कलियुग का दंडाधिकारी कहा जाता है. नवग्रहों में शनि ग्रह को न्यायाधीश का दर्जा मिला हुआ है. शनि देव 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव कुंभ राशि में मार्च 2025 यानी 26 महीने तक इसी राशि में संचरण करेंगे.

शनिदेव 17 जनवरी 2023 को करेंगे गोचर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव इन्हें घोर कष्ट देंगे. शनि कुंडली में शनि जिस घर में बैठते है उस घर को ठीक रखते है तथा जिस घर को देखते है उनको तकलीफ देते है, इसलिए शनि के महादशा तथा अंतर्दशा में अपने कर्म को ठीक रखना जरूरी होता है. शनिदेव 17 जनवरी 2023 दिन मंगलवार की रात 08 बजकर 02 मिनट पर मकर राशि से निकलकर कुम्भ राशि में गोचर करेंगे.

शनि देव कुंभ राशि वालों को देंगे कष्ट

शनि जब कुंभ में गोचर करेंगे तो सबसे अधिक कुंभ राशि वालों को प्रभावित करेंगे. कुंभ राशि के साथ ही मकर और मीन राशियां साढ़ेसाती से प्रभावित होगी. वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या का प्रभाव रहेगा. शनि जब कुंभ राशि में 17 जनवरी को प्रवेश करेंगे तो कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का सबसे कष्टकारी यानि दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. शनि इस राशि में मार्च 2025 तक रहकर कष्ट देते रहेंगे. इसके बाद साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. कुंभ राशि वाले 23 फरवरी 2028 को साढ़े साती से मुक्त होंगे.

मकर और मीन राशि वाले भी होंगे प्रभावित

शनि के कुंभ राशि में गोचर से मकर राशि वालों पर साढ़े साती का तीसरा चरण शुरू होगा. इस दौरान मकर राशि वालों को सावधान रहना होगा. इनके शुभ दिन मार्च 2029 के बाद शुरू होंगे. वहीं मीन राशि के लोगों पर भी साढ़े साती शुरू होगी. इन पर 7 साल तक शनि की टेढ़ी नजर रहेगी. शनि देव की बुरी नजर से बचने और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय करना चाहिए.

Also Read: Grah Gochar: शुक्र ग्रह 2023 में 12 बार बदलेंगे चाल, जनवरी महीना मकर और कुंभ राशि वालों के लिए रहेगा खास
शनि उपाय

शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें. इस दिन चमेली के तेल का दीपक दान करें और सिंदूर का चोला चढ़ाएं. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें. इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा गरीबों की सेवा करने से भी शनि देव की कृपा मिलती है. इस दिन गरीबों को काला तिल, वस्त्र, उड़द की दाल, जूते-चप्पल और कंबल का दान करना चाहिए.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel